फरहान अख्तर की दूसरी शादी पर एक्टर की पहली पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली यह बड़ी बात
फरहान की दूसरी शादी के बाद अधुना को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। आखिरकार उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि वे नेगेटिविटी फैलाने वालों को ब्लॉक कर देंगी।
अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को शिबानी दांडेकर से शादी की है। हाल ही में फरहान की पूर्व पत्नी अधुना भबानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स को चेतावनी दी है। बता दें कि फरहान की दूसरी शादी के बाद अधुना को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। आखिरकार उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि वे नेगेटिविटी फैलाने वालों को ब्लॉक कर देंगी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें लिखा था, “ट्रोलर्स को हेड अप। मैं सीधे किसी ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक कर रहा हूँ जिसके पास यहाँ योगदान करने के लिए कुछ सकारात्मक नहीं है! उसका कैप्शन पढ़ा, "#liveandletlive #goodvibesonly।" अधुना की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रीति जिंटा ने लिखा, “कोविड पॉजिटिव को छोड़कर मुझे उम्मीद है ??? लव यू बेब।"
इसे भी पढ़ें: बच्चन परिवार में गूँजी किलकारियां, अमिताभ बच्चन एक बार फिर से बने दादा, आराध्या बन गई हैं बड़ी दीदी
बता दें कि फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने 2000 में शादी की थी। लेकिन 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इस बारे में उन्होंने लिखा था “यह घोषणा करना है कि हमने, अधुना और फरहान ने परस्पर और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है। हमारे बच्चे हमारी प्राथमिकता हैं और जिम्मेदार माता-पिता के रूप में हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि उन्हें अनुचित अटकलों और सार्वजनिक चकाचौंध से बचाया जाए। हम ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि हमें वह गोपनीयता दी जाए जो इस समय गरिमापूर्ण तरीके से आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।"
इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर की छोटी बहन ने की शादी, बॉलीवुड के इन मशहूर एक्टर्स के घर की बनीं बहू
आपको बता दें कि फरहान और अधुना की दो बेटियाँ हैं - शाक्या और अकीरा। तलाक के बाद भी दोनों अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं। शाक्या और अकीरा भी शिबानी के साथ फरहान की दूसरी शादी में शामिल हुए थे।बता दें कि अधुना भबानी, बी-ब्लंट इंडिया की सह-संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वे कई सैलून और हेयर स्टाइलिंग संस्थानों की मालकिन हैं।
अन्य न्यूज़