फिल्म दंगल की अभिनेत्री Zaira Wasim के पिता का निधन

Zaira Wasim
प्रतिरूप फोटो
zairawasim_

अभिनेत्री ने बताया कि पिता की याद में अंतिम नमाज़ श्रीनगर की एक मस्जिद में अदा की गई। उन्होंने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ आंखें सच में रोती हैं और दिल सच में दुखी होता है, लेकिन हम केवल इतना कहेंगे जो हमारे अल्लाह को मंजूर हो। मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है।’’

नयी दिल्ली। फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आ चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। जायरा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने अपने पिता की मौत के कारण का खुलासा नहीं किया। अभिनेत्री ने बताया कि पिता की याद में अंतिम नमाज़ श्रीनगर की एक मस्जिद में अदा की गई। उन्होंने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ आंखें सच में रोती हैं और दिल सच में दुखी होता है, लेकिन हम केवल इतना कहेंगे जो हमारे अल्लाह को मंजूर हो। मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: Aamir Khan के बेटे की पहली फिल्म महाराज 14 जून को ‘Netflix’ पर होगी रिलीज

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ कृपया अपनी दुआओं में उनको याद रखें....’’ जायरा को फिल्म ‘दंगल’ में निभाई उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। हालांकि, उन्होंने 2019 में अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। जायरा ने तब कहा था कि वह इस काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनके धर्म के आड़े आता है। अभिनेत्री की तीसरी और आखिरी फिल्म द स्काई इज़ पिंक थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़