Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक

Karan Johar
ANI
रेनू तिवारी । Jun 13 2024 5:13PM

करण जौहर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' नामक हिंदी फिल्म में उनके नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर याचिका दायर की थी। उन्होंने 14 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

करण जौहर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' नामक हिंदी फिल्म में उनके नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर याचिका दायर की थी। उन्होंने 14 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। करण ने अपनी अर्जी में लिखा है कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है।

कोर्ट का फैसला यहां है

इसे भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच Nikhil Patel के पास वापस लौट गयी Dalljiet Kaur? केन्या से शेयर की कुछ तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल

आज मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए जस्टिस आरआई छागला ने कहा कि "इस मामले में याचिकाकर्ता के व्यक्तित्व और अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई जरूरी है। चूंकि याचिकाकर्ता (करण जौहर) समाज में एक सेलिब्रिटी हैं और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अहम भूमिका रही है। पहली नजर में यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि याचिकाकर्ता के नाम का दुरुपयोग करने की कोशिश की गई है।" कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को जरूरी बदलाव करने के बाद 7 दिन का नोटिस देकर इस आदेश में बदलाव, संशोधन या छूट मांगने की छूट दी है।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slap Controversy | कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर करण जौहर ने किया रिएक्ट, जानें फिल्म निर्माता ने क्या कहा?

करण की अपनी नकल पर नाराजगी

इस साल की शुरुआत में करण ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक रियलिटी टेलीविज़न शो में मज़ाक उड़ाए जाने पर दुख जताया था। 

 

करण की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा  ''मैं अपनी माँ के साथ बैठकर टेलीविज़न देख रहा था। मैंने एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो एक तथाकथित सम्मानित चैनल पर प्रसारित होता है। एक कॉमिक कलाकार मेरी बहुत खराब नकल कर रहा है। मैं ट्रोल या उन लोगों से यही उम्मीद कर सकता हूँ जो अपना चेहरा या नाम छिपाकर कुछ भी कहते हैं। लेकिन जब वे लोग अपनी ही इंडस्ट्री से हों, तो वे आपका मज़ाक उड़ाते हैं। वह भी ऐसे व्यक्ति का जो 25 से ज़्यादा सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हो। आपका ऐसा करना दिखाता है कि हम इस दौर में कैसे जी रहे हैं। अब यह मुझे गुस्सा नहीं दिलाता, बल्कि दुखी करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़