Bigg Boss 18: मां का खत पढ़कर रो पड़े Karan Veer Mehra, फैन्स ने कहा- 'तुम पर गर्व है' | Watch Promo

Karan Veer Mehra
Instagram Karan Veer Mehra
रेनू तिवारी । Jan 15 2025 4:21PM

बिग बॉस 18 को सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। शो के ग्रैंड फिनाले में बस चार दिन बचे हैं। जी हां, 19 जनवरी को विनर का ऐलान किया जाएगा। यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

बिग बॉस 18 को सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। शो के ग्रैंड फिनाले में बस चार दिन बचे हैं। जी हां, 19 जनवरी को विनर का ऐलान किया जाएगा। यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि शो की टीआरपी उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन सोशल मीडिया पर शो को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली। लोगों ने घर में कंटेस्टेंट और उनके व्यवहार पर अपनी राय शेयर की।

फिलहाल घर में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर हैं। हाल ही में चाहत पांडे घर से बेघर हुई हैं। दो और कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे और फिर शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट सामने आएंगे। फिनाले से पहले टॉप 7 कंटेस्टेंट को मेकर्स की तरफ से खास तोहफा मिला।

इसे भी पढ़ें: Game Changer Box Office Collection: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने एक हफ्ते में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

करण वीर मेहरा रो पड़े, उनकी मां ने उन्हें एक पत्र भेजा

हमने हाल ही में प्रोमो देखा, जिसमें बिग बॉस 18 के घर के डिजाइनर ओमंग कुमार प्रतियोगियों को प्रेरित करने आए थे। वह इन फाइनलिस्ट के लिए कुछ खास उपहार लेकर आए। उन्होंने उन्हें उनके परिवार के सदस्यों के पत्र दिए। हमने देखा कि ईशा को अपनी मां से एक पत्र मिला और उसे पढ़ते ही वह रो पड़े।

इसे भी पढ़ें: पाताल लोक एक्टर जयदीप अहलावत के पिता का निधन, अभिनेता ने 'गहरी क्षति से उबरने' के लिए निजता की मांग की

करण वीर मेहरा को भी अपनी मां से एक पत्र मिला। उनकी मां ने उनसे कहा कि उन्हें उनके खेल खेलने के तरीके पर गर्व है और उन्होंने प्यार से उन्हें अपना 'टुट्टू' कहा। यह पत्र पढ़कर करण रो पड़े और उनके साथ प्रशंसक भी भावुक हो रहे हैं।

वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "आप पर बहुत गर्व है करण सर #BiggBoss18 #KaranveerMehra #BB18"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आखिरकार उनकी मां से कुछ ऐसा मिला, आपकी भावनाएं हमारी अपनी लग रही हैं #KaranVeerMehra"

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़