VIDEO: अब ''दिलबर-दिलबर'' पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल

bhojpuri-actress-akshara-singh-share-video
रेनू तिवारी । Aug 6 2018 12:50PM

अब्राहम की मॉस्ट अवेटिड फिल्म ''सत्यमेव जयते'' का गाना ''दिलबर'' ने काफी धमाल मचा रहा है । आज कल सोशल मीडिया पर बस ''दिलबर'' का ही मेला लगा है।

जॉन अब्राहम की मॉस्ट अवेटिड फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' ने काफी धमाल मचा रहा है । आज कल सोशल मीडिया पर बस 'दिलबर' का ही मेला लगा है। क्योंकि सोशल मीडिया के डांसर ने भी इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए। नोरा फतेही का बैली डांस रिलीज होते ही ये गाना हिट हो गया था। नोरा के इस डांस ने काफी सुर्खियां बटौरी और इस डांस को काफी पसंद भी किया गया और   फैंस ने भी इस गाने पर डांस कर काफी वीडियो पोस्ट किये है और अब इस मामले में एक सेलिब्रिटीज का नाम और भी जुड़ गया है।

दरअसल हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षया सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षरा दिलबर गाने पर अपने एक्सप्रेशंस से सभी का दिल जीत रही हैं।

अक्षरा की बेहतरीन अदाओं के चलते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अक्षरा सिंह के वीडियो को अब तक तकरीबन 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़