बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत फिर बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा स्थिति नाजुक
वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत रविवार को और बिगड़ गई। उनकी हालत बहुत नाजुक है। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 85 वर्षीय कलाकार पर इलाज का असर नहीं हो रहा है और पिछले 24 घंटे में उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है।
कोलकाता। वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत रविवार को और बिगड़ गई। उनकी हालत बहुत नाजुक है। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 85 वर्षीय कलाकार पर इलाज का असर नहीं हो रहा है और पिछले 24 घंटे में उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने पीटीआई-से कहा, उनकी स्नायु तंत्र संबंधी स्थिति बिगड़ी है और वह बहुत कम होश में हैं। उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा है। उनकी हालत बहुत नाजुक है।
इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी की 19वीं वर्षगाँठ पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार में वरिष्ठ राजनीतिज्ञ करेंगे मंथन
अभिनेता के कोमा में जाने की आशंका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं। माना जाता है कि चटर्जी के रक्त में यूरिया और सोडियम की मात्रा और बढ़ गई है। अभिनेता की उम्र और पहले से अन्य बीमारियां डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय हैं।
इसे भी पढ़ें: सूरज पे मंगल भारी में अपने किरदार के लिए चर्चा में मनोज बाजपेयी, तैयार होने में लगते थे 4 घंटे
डॉक्टर ने बताया कि उनके फेफड़े एवं दिल सही काम कर रहे हैं। उनका रक्तचाप भी सामान्य है। चटर्जी को छह अक्टूबर को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले हफ्ते संक्रमण से मुक्त हो गए थे।
अन्य न्यूज़