कोशिश करूंगा कि अपनी अगली फिल्म से निराश ना करूं: अनुराग बासु

Anurag Basu said I’ll try not to disappoint in my next
admin@PrabhaSakshi.com । Jul 27 2017 2:12PM

निर्देशक अनुराग बासु ने आखिरकार अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दर्शकों के फिल्म को खारिज करने से उन्हें अगली फिल्म के लिए प्रेरणा मिलेगी।

मुंबई। निर्देशक अनुराग बासु ने आखिरकार अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दर्शकों के फिल्म को खारिज करने से उन्हें अगली फिल्म के लिए प्रेरणा मिलेगी। बासु ने ट्विटर पर की गयी अपनी टिप्पणियों में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह जवाब अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के उन्हें गैरजिम्मेदार बताने के बाद आया है।

निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘माफी चाहता हूं, मैं आपसे दूर था। #जग्गाजासूस को प्यार देने और उसकी सराहना करने के लिए आपका बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए इस समय प्राणवायु की तरह है। आपको खूब सारा प्यार।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और जिन्हें यह पसंद नहीं आयी, उन्हें भी प्यार देना चाहता हूं क्योंकि आपके इसे खारिज करने से मैं अपनी अगली फिल्म के लिए प्रेरित हो रहा हूं और वादा करता हूं कि मैं कोशिश करूंगा कि आपको निराश ना करूं।’’ ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़