मणिपुरी मॉडल लिन लैशराम से शादी के लिए इंफाल पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा

Randeep Hooda
प्रतिरूप फोटो
Randeep Hooda Instagram

यह पूछे जाने पर कि क्या 29 नवंबर की शादी में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल होंगे जिसपर हुडा ने कहा, यहां सिर्फ मैं हूं। रणदीप और लिन शाम को पूजा के लिए श्री गोविंदजी मंदिर भी गए।

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा मणिपुरी मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी करने के लिए सोमवार को यहां पहुंच गए। इंफाल पूर्व जिले के हींगांग में एक मंदिर में पूजा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में हुड्डा ने कहा, मणिपुर के लिए शांति, दुनिया में हर जगह शांति और खुशहाल वैवाहिक जीवन।

यह पूछे जाने पर कि क्या 29 नवंबर की शादी में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल होंगे जिसपर हुडा ने कहा, यहां सिर्फ मैं हूं। रणदीप और लिन शाम को पूजा के लिए श्री गोविंदजी मंदिर भी गए।

दोनों अदाकारों ने संयुक्त बयान में कहा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार के आकांक्षी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़