कमल हासन ने अपनी पार्टी बनाई, नाम रखा ‘मक्कल नीधि मय्यम’
ankit@prabhasakshi.com । Feb 21 2018 8:55PM
अभिनेता कामल हसन ने अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का गठन खूब धूमधाम से किया और इसके झंडे का अनावरण भी किया। उनकी पार्टी का झंडा एकता की शक्ति का प्रतीक है।
मदुरै (तमिलनाडु)। अभिनेता कामल हसन ने अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का गठन खूब धूमधाम से किया और इसके झंडे का अनावरण भी किया। उनकी पार्टी का झंडा एकता की शक्ति का प्रतीक है। पार्टी के नाम का अर्थ है ‘‘ जन न्याय का केंद्र’’। पार्टी के नाम की घोषणा से कुछ पल पहले हासन ने कहा, ‘‘ मैं आपका नेता नहीं– आपका जरिया हूं––– इस सभा में सब नेता हैं।’’ हसन के पार्टी के नाम की घोषणा से ठीक पहले इसके झंडे का अनावरण किया गया।
सफेद रंग के झंडे पर आपस में गोलाई में गुंथे छह हाथ बने हैं। तीन हाथ लाल और तीन सफेद रंग के हैं। इसके बीच एक सितारा बना है। हासन ने कहा कि पार्टी का गठन जनता के शासन की दिशा में पहला कदम है। यहां आने से पहले हासन रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर गए जहां उन्होंने कलाम के भाई से आर्शीवाद लिया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़