Blouse Designs For Heavy Breast: हैवी ब्रेस्ट के लिए महिलाएं बनवाएं ऐसे डिजाइनर ब्लाउज, मिलेगा परफेक्ट लुक

Blouse Designs For Heavy Breast
Instagram

हैवी ब्रेस्ट की वजह से डिजाइनर ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन देखने में यह काफी अच्छे नजर आते हैं। ऐसे में आप भी कुछ अलग डिजाइन को देखकर टेलर से ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं।

साड़ी हो या लहंगा एथनिक आउटफिट पहनना लगभग हर महिला को पसंद होता है। शादी या फिर किसी फेस्टिलवल के मौके पर इस तरह के आउटफिट सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। इसलिए इन्हीं दिनों में एथनिक आउटफिट की सबसे ज्यादा खरीददारी की जाती है। तो वहीं महिलाओं को कुछ अलग डिजाइन के कपड़ों को ट्राई करना पसंद आता है। इनमें से बहुत सारे ऐसे डिजाइन होते हैं, जो अच्छे लगते हैं। लेकिन कई बार इनको पहनने में हम कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। हैवी ब्रेस्ट की वजह से डिजाइनर ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन देखने में यह काफी अच्छे नजर आते हैं। ऐसे में आप भी कुछ अलग डिजाइन को देखकर टेलर से ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं। इनको पहनने के बाद आप काफी सुंदर दिखाई देंगी।

शर्ट स्टाइल ब्लाउज

अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो आप शर्ट स्टाइल वाले ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी और आजकल लहंगे के साथ इस तरह के ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं। पहले के समय में महिलाएं घाघरा के साथ इस तरह के ब्लाउज पहना करती थीं। लेकिन आज के समय में यह फैशन ट्रेंड बन गया। आप अपने लिए टेलर से इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें आपको कॉलर रखवाना है या फिर आप चाहें तो राउंड में डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें साइड में कट लगता है। इसको वियर करने पर आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Saree Desgins: शादी में नजर आएंगी सबसे अलग जब साड़ी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, स्टाइल करें सेक्विन वर्क वाली रेड साड़ियां

एम्पायर वेस्ट ब्लाउज

अगर आप अपनी वेस्ट को हाइलाइट नहीं करना चाहती हैं, तो फिर आप टेलर से एम्पायर वेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज को तैयार करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में नीचे की ओर सिलाई की जाती है और नीचे की ओर ब्लाउज को हल्का ढीला रखा जाता है। जिसकी वजह से ब्लाउज थोड़ा सा क्रॉप टॉप की तरह नजर आता है। आप डीप में या सिंपल दोनों तरह से इसकी नेकलाइन रख सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज कैरी करने के बाद काफी अच्छे लगते हैं।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

आप अपनी साड़ी के लिए फुल स्लीव्स डिजाइन में ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको सिंपल डिजाइन में ब्लाउज बनवाना है और स्लीव्स फुल रखनी है। इससे आपके ब्लाउज का लुक अच्छा लगेगा और आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़