Buttermilk For Hair: इन तरीकों से इस्तेमाल करें छाछ, मिलेंगे खूबसूरत व लंबे बाल

buttermilk for hair
Prabhasakshi
मिताली जैन । Oct 1 2023 11:20AM

अगर आपके बाल रूखे हैं तो ऐसे में उसे कंडीशन करने के लिए छाछ की मदद ली जा सकती है। छाछ बालों को गहराई से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे बााल अधिक सिल्की व स्मूथ नजर आते हैं।

काले, लंबे व घने बाल पाने के लिए हम सभी कई उपाय अपनाते हैं। यहां तक कि मार्केट में मिलने वाले कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स में हम काफी पैसे खर्च करते हैं, जबकि वास्तव में अगर आप चाहें तो अपनी किचन में मौजूद आइटम्स की मदद से ही अपने बालों को बेहद खूबसूरत व सिल्की बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको छाछ की मदद से बालों की केयर करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बालों को करें कंडीशन 

अगर आपके बाल रूखे हैं तो ऐसे में उसे कंडीशन करने के लिए छाछ की मदद ली जा सकती है। छाछ बालों को गहराई से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे बााल अधिक सिल्की व स्मूथ नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: शहनाज गिल जैसी खूबसूरत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स, दमक उठेगा आपका चेहरा

आवश्यक सामग्री- 

- 200 मिली छाछ

- 1 कटोरी उबले चावल

- 1 विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल करने का तरीका-

- सबसे पहले उबले हुए चावलों को ब्लेंड करके उसका मुलायम पेस्ट बना लें।

- अब इस पेस्ट में छाछ और विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

- तैयार मिश्रण को अपने सूखे बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें।

- इसके बाद बालों को जेंटल शैम्पू से वॉश करें।

रूसी को कहें बाय-बाय

अगर आप अपने बालों में रूसी की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में छाछ का इस्तेमाल करने से यकीनन आपको काफी मदद मिल सकती है। यह स्कैल्प में मौजूद सूखेपन को दूर करता है।

आवश्यक सामग्री-

- एक चौथाई कप छाछ

- 2 बड़े चम्मच बेसन

- 1 चम्मच जैतून का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

- इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में छाछ, बेसन और जैतून का तेल मिलाएं।

- अब तैयार पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाएं।

- हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। करीबन 30 मिनट बाद अपने बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।

हेयर क्लींजर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप चाहें तो छाछ का इस्तेमाल बतौर नेचुरल हेयर क्लींजर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अन्य किसी चीज की आवश्यकता नहीं होगी।

आवश्यक सामग्री-

- आधा कप छाछ

इस्तेमाल का तरीका-

- छाछ का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहल छाछ को अपनी स्कैल्प पर लगाएं।

- अब स्कैल्प और बालों ही हल्की मालिश करें।

- अंत में, इसे अच्छी तरह से धो लें। 

- यह अतिरिक्त तेल और प्रोडक्ट बिल्डअप को हटाने में मदद कर सकता है।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़