Nail Cleaning: पीले पड़े नाखून को साफ करने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय, पार्लर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

आप बिना पैसे खर्च किए घर बैठे अपने नाखूनों की देखभाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं, तो आप कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर नाखूनों की सफेदी और चमक वापस ला सकते है।
नाखून क्यों पड़ते हैं पीले
बता दें कि जब हम नाखूनों का सही तरीके से ध्यान नहीं रखते हैं या फिर उनकी नियमित सफाई नहीं करते हैं। इससे नाखून खराब होने लगते हैं। वहीं सस्ती और खराब नेलपेंट लगाने की वजह से भी कई बार नाखून पीले पड़ने लगते हैं। अगर आप नाखूनों पर लंबे समय तक नेलपेंट लगाकर रखते हैं, तो भी नाखून पीले हो सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल कंडीशन, पौष्टिक आहार की कमी और पानी में अधिक काम करने की वजह से भी नाखूनों की सेहत पर असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: सेंसेटिव स्किन के लिए खीरे की मदद से बनाएं ये मास्क, मिलेगा जबरदस्त ग्लो
इन घरेलू उपाय से चमकाएं नाखून
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने नाखूनों को सफेद और चमकदार बना सकते हैं।
डेंटल पाउडर
डेंटल पाउडर भी नाखूनों को सफेद करने के लिए एक अच्छा उपाय है। डेंटल पाउडर को नाखूनों पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इस पाउडर में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो नाखूनों के पीलेपन को हटाने में मदद करते हैं। इसका उपयोग करने से नाखूनों पर सफेदी आती है और यह चमकदार बनते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
थोड़ा सा डेंटल पाउडर पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। अब इसको नेल्स पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब कर अच्छे से धो लें। सप्ताह में दो बार यह उपाय जरूर करें।
विटामिन-ई ऑयल
विटामिन ई ऑयल न सिर्फ आपके नाखूनों को मजबूत बनाने के काम करता है, बल्कि यह नाखूनों की स्किन को भी पोषण देता है। वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नाखूनों से पीलेपन को हटाने में मदद करते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
रात को सोने के समय विटामिई ई ऑयल की कुछ बूंदे नाखूनों पर लगाएं और फिर हल्के-हल्के से मसाज करें। अगले दिन सुबह उठकर नाखूनों को धो लें। रोजाना इस उपाय को करने से आपको कुछ ही समय में फर्क दिखने लग जाएगा।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल मौजूद होते हैं, जो नाखूनों को संक्रमण से बचाते हैं। साथ ही नाखूनों की सफेदी भी बढ़ाने में मदद करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले नाखूनों पर टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें लगाएं और हल्के-हल्के से मसाज करें। अब इसको रात भर के लिए नाखूनों पर लगा रहने दें। इस उपाय को करने से नाखूनों का पीलापन दूर होगा।
नींबू का रस
बता दें कि नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं, जो नाखूनों को सफेद करने में सहायता करता है। वहीं नींबू का रस नाखूनों की त्वचा को पोषण देने का काम करता है और संक्रमण को दूर रखता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें। अब इस रस में नाखूनों को 10-15 मिनट डुबोकर रखें। इसके बाद हाथ धो लें और नाखूनों पर जैतून के तेल में नींबू का रस मिलाकर मालिश करें।
बेकिंग सोडा
नाखूनों से दाग धब्बे हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक और प्रभावी उपाय है। यह न सिर्फ आपके नाखूनों की सफेदी बढ़ाता है, बल्कि उनकी चमक को भी बरकरार रखता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
नाखूनों को साफ करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को नाखूनों में लगाएं। 5-10 मिनट तक लगाए रखने के बाद नाखूनों को अच्छे से धो लें। सप्ताह में एक बार यह उपाय करें।
बर्फ से मसाज
जब नाखूनों की बर्फ से मसाज की जाती है, तो इसके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है। यह स्वस्थ और चमकदार बनते हैं। साथ ही यह उपाय नाखूनों के पीलेपन को भी दूर करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले कुछ बर्फ के टुकड़े लेकर अपने नाखूनों पर 5-10 मिनट तक रगड़ें। फिर नाखूनौं को धो लें। यह उपाय नाखूनों को सफेदी और ठंडक देने का काम करता है।
अन्य न्यूज़