Saree Designs: फैमिली पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये सिल्क साड़ी, आप पर टिक जाएगी हर नजर

ऐसे में आप भी फैमिली फंक्शन में सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सिल्क साड़ियों के बारे में बताने जा रही हैं। इन साड़ी को वियर करने के बाद हर किसी की नजर आप पर टिकी रह जाएगी।
वोवन सिल्क साड़ी
अगर आप भी फैमिली पार्टी में सबसे हटकर नजर आना चाहती हैं, तो आपको सिल्क साड़ी पहननी चाहिए। यह साड़ी वोवन सिल्क में हैं और इसको पहनकर आपको बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक मिलेगा। फैमिली पार्टी के अलावा आप शादी जैसे खास मौकों पर भी इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं। मार्केट में आप 3,000 रुपए तक यह साड़ी पहन सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स वाले कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज कैरी करें। वहीं ज्वेलरी में आप चोकर सेट वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Tomato For Glowing Skin: बिना केमिकल पाएं ग्लोइंग स्किन, बस ऐसे लगाएं टमाटर का जूस
जरी वर्क साड़ी
पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए आप जरी वर्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इसको पहनकर आपको रॉयल लुक मिलेगा। वहीं ये साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। महिलाएं कई खास मौकों पर इस तरह की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस साड़ी में आपको कई डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट से आप 2,000 से 4,000 रुपए तक की कीमत में ले सकती हैं। जरी वर्क वाली साड़ी को आप हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
कांजीवरम साड़ी
फैमिली पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए आप कांजीवरम साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी देखने में जितनी अधिक खूबसूरत लगती है, उतनी ही पहनने के बाद लगती है। आप बैकलेस या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा। आप कांजीवरम साड़ी के साथ स्टोन वर्क ज्वेलरी भी वियर कर सकती हैं।
अन्य न्यूज़