Office Styling Tips: महिला दिवस पर ऑफिस में दिखना है खास तो ऐसे करें खुद को स्टाइल
महिला दिवस के दिन ऑफिस में साड़ी पहनना अच्छा विचार हो सकता है। आप प्रिंटेड साड़ी में खुद को स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को चेंज करने के लिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर करें। आप एसेसरीज को मिनिमल लेकिन स्टेटमेंट लुक दें।
पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के दिन मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना और साथ ही साथ किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकना है। यह एक ऐसा दिन होता है, जब दुनिया की हर महिला खुद को स्पेशल फील करती है। जब आप अंदर से हैप्पी हैं तो वह बाहर भी नजर आना चाहिए। इस दिन अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो ऐेसे में आपका लुक भी हर दिन से थोड़ा हटकर होना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिंग आइडियाज दे रहे हैं, जिन्हें आप वुमेन डे 2024 के दिन रिक्रिएट कर सकती हैं-
पहनें साड़ी
महिला दिवस के दिन ऑफिस में साड़ी पहनना अच्छा विचार हो सकता है। आप प्रिंटेड साड़ी में खुद को स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को चेंज करने के लिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर करें। आप एसेसरीज को मिनिमल लेकिन स्टेटमेंट लुक दें। साड़ी के साथ लॉन्ग हूप्स आपके लुक को कंप्लीट करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: सूट की स्लीव्स चौड़ी होने पर टेलर से बनवाएं ऐसी डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक
पहनें शर्ट पैंट
महिला दिवस के दिन हर महिला एक रॉकिंग लुक कैरी करना चाहती है। ऐसे में आप ब्लैक में खुद को स्टाइल करें। ब्लैक कलर की शर्ट के साथ प्रिंटेड पैंट आपके लुक को एक स्टाइलिश टच देगी। इस दिन ऑफिस में एक पावर स्टाइल लुक कैरी करने के लिए यह आउटफिट एकदम बेस्ट है। ब्लैक आउटफिट के साथ आप गोल्डन चंकी नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं।
पहनें सूट
अगर आप सिंपल लुक में भी बेहद खास दिखना चाहती हैं तो आप महिला दिवस के दिन ऑफिस में सूट स्टाइल कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप व्हाइट सूट को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप बैंगल्स पहनें। साथ ही ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी में खुद को स्टाइल करें। लाइट मेकअप में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़