हर ब्राइड पर बेहद खूबसूरत लगते हैं लहंगे के यह स्टाइल
अगर आप वेडिंग डे के दिन एक साफ्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल मोटिफ लहंगे को चुन सकती हैं। इसे और भी अधिक फेमिनिन बनाने के लिए आप पिंक के अलग−अलग शेड्स पर फोकस कर सकती हैं।
अगर किसी लड़की के वेडिंग लुक की बात हो तो वह सबसे ज्यादा ध्यान अपने लहंगे पर ही देती है। सबसे पहले वह अपना लहंगा सलेक्ट करती है और उसके बाद ही अपनी एसेसरीज से लेकर मेकअप लुक्स को डिसाइड करती है। वैसे तो वेडिंग डे के दिन रेड कलर का टेडिशनल लहंगा एक सदाबहार ऑप्शन है। लेकिन अगर आप इससे हटकर भी अन्य ऑप्शन पर फोकस कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही लहंगे के स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो एक होने वाली दुल्हन पर यकीनन बेहद अच्छे लगेंगे−
फ्लोरल मोटिफ लहंगा
फैशन डिजाइनर बताते हैं कि अगर आप वेडिंग डे के दिन एक साफ्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल मोटिफ लहंगे को चुन सकती हैं। इसे और भी अधिक फेमिनिन बनाने के लिए आप पिंक के अलग−अलग शेड्स पर फोकस कर सकती हैं। अनुष्का शर्मा ने भी अपने वेडिंग डे पर पेल पिंक कलर का फ्लोरल मोटिफ वाला लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में इस बार ट्राई करें यह एथनिक लुक्स
वेलवेट लहंगा
फैशन डिजाइनर के अनुसार, अगर आप शादी विंटर्स में होने वाली है तो ऐसे में आप वेलवेट लहंगे का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। इस तरह के फैब्रिक की खासियत यह होती है कि यह आपको वेडिंग डे के दिन एक रॉयल लुक देता है। आप इसमें रेड से लेकर डीप ब्लू कलर को चुन सकती हैं।
डबल पल्लू लहंगा
अगर आप टेडिशनल लहंगे को वेडिंग डे पर एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो यह स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें आप लहंगे के साथ दो चुनरी कैरी करें। जिसमें एक को आप शोल्डर पर सामान्य तरीके से ड्रेप करें, जबकि दूसरी चुनरी को आप सिर पर रख सकती हैं। इसमें आप दोनों चुनरी के अलग−अलग कलर से लेकर फैब्रिक का चयन कर सकती हैं, ताकि आपका ब्राइडल लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगे।
सीक्वेंस स्टाइल लहंगा
सीक्वेंस स्टाइल इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। लड़कियां अपने हर तरह के आउटफिट में सीक्वेंस लुक पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने वेडिंग लहंगे में भी सीक्वेंस लुक को चुन सकती हैं। यह आपको एक अलग शाइन देता है।
इसे भी पढ़ें: सिंपल साड़ी को भी बेहद स्टाइलिश बनाते हैं यह बैकलेस ब्लाउज
एंब्रायडिड व जरी वर्क लहंगा
ब्राइडल लुक आमतौर पर थोड़ा हैवी होता है और उसे यूनिक बनाने का काम करता है लहंगा। इसलिए अगर आप अपने वेडिंग लहंगे की मदद से एक हैवी लुक चाहती हैं तो हैवी एंब्रायडरी से लेकर जरी वर्क को अपने लहंगे में शामिल कर सकती हैं।
अलग कलर लुक
फैशन डिजाइनर कहते हैं कि वेडिंग लहंगे में डिजाइन के साथ−साथ कलर भी काफी अहम् होता है। ऐसे में आप रेड के अलावा भी कुछ अन्य कलर्स जैसे पिंक, बॉटल ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू, बेज़, ब्रॉन्ज़, पर्पल, पीच, मैरून आदि कलर्स को सलेक्ट कर सकती हैं।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़