इस तरह घर पर ही बेहद आसानी से बना सकते हैं शुगर वैक्स

homemade-wax-recipe-in-hindi
मिताली जैन । Mar 13 2019 6:09PM

घर पर वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले दो कप चीनी, आधा कप नींबू का रस और एक चौथाई पानी का पैन में डालें। आप चाहें तो इसमे एक या दो बूंदे टी टी ऑयल की भी मिला सकते हैं। अब इस पैन को गैस पर रखकर मीडियम हाई फ्लेम पर रखे।

डेड स्किन सेल्स को निकालने के साथ−साथ स्किन की खूबसूरती निखारने के लिए अक्सर महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। यूं तो आपने भी अक्सर पार्लर में जाकर वैक्सिंग करवाई होगी, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी वैक्सिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वैक्स भी घर पर आसानी से बनाई जा सकती है। घर पर बनाई गई वैक्सिंग में केमिकल्स नहीं होते, इसलिए यह हर किसी के लिए सेफ होती है। तो चलिए जानते हैं घर पर वैक्सिंग बनाने का तरीका−

इसे भी पढ़ें: छोटी−छोटी गलतियां कर देंगी आपकी स्किन खराब, कैसे रखें त्वचा का ख्याल

शुगर वैक्स

घर पर वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले दो कप चीनी, आधा कप नींबू का रस और एक चौथाई पानी का पैन में डालें। आप चाहें तो इसमे एक या दो बूंदे टी टी ऑयल की भी मिला सकते हैं। अब इस पैन को गैस पर रखकर मीडियम हाई फ्लेम पर रखे। मिश्रण को लगातार तब तक चलाते रहें, जब तक यह अच्छी तरह पिघलकर सिरप की तरह दिखाई न देने लगे। एक बात का याद रखें कि चीनी काफी जल्दी जल जाती है, इसलिए इसे चलाना न छोडें। कुछ ही देर में आप देखेंगे कि मिश्रण गोल्डन ब्राउन कलर का हो गया है। आपकी वैक्स तैयार हो गई है। अब इसे आंच पर से उतारें और किसी ग्लास के जार में रखें। अब वैक्स को करीबन दो घंटे के लिए ठंडा होने दें। उसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: बार−बार क्यों टूटते हैं महिलाओं के लम्बे नाखून, बचाने के लिए करें यह उपाय

ऐसे करें इस्तेमाल

वैक्स बनाने के बाद बारी आती है उसे इस्तेमाल करने की। इसके लिए आप वैक्स को माइक्रोवेव सेफ डिश में रखें और करीबन दस से तीस सेंकड के लिए गर्म करें। अगर आपकी वैक्स अभी भी गर्म है तो उसे दोबारा गर्म करने की आवश्यकता नहीं है। अब एक लकड़ी की स्टिक को वैक्स के बर्तन में डुबोएं और बालों की ग्रोथ की तरफ से लगाएं। अब एक कपड़े की स्टिप या मार्केट में मिलने वाली वैक्स स्टिप को वैक्स के ऊपर लगाएं और प्रेस करें। अब दूसरी तरफ से स्टिप को जोर से खींचे। आप देखेंगे कि स्किन के बाल स्टिप पर आ गए हैं। अगर अब भी स्किन पर छोटे−छोटे बाल हों तो आप दोबारा वैक्स को स्किन पर अप्लाई करें और फिर उसी तरह स्टिप की मदद से बालों को निकालें। इसी तरह आप अपने शरीर की मनचाही जगह के बाल निकाल सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़