पैरों को मुलायम और सुंदर बनाने में मदद करेंगे यह 4 होममेड फुट मास्क

foot mask
कंचन सिंह । Dec 21 2020 5:52PM

चेहरे पर तो आपने कई बार ओट्स से बना मास्क लगाया होगा, लेकिन इस बार पैरों के लिए ओट्स मास्क बनाएं और अपने रूखे पैरों को सॉफ्ट बनाएं। इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी ओट्स में दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

चेहरे को सुंदर बनाने के लिए तो आप महंगी क्रीम से लेकर घरेलू नुस्खें तक सब कुछ आज़माती होंगी, लेकिन क्या कभी अपने पैरों के बारे में सोचा है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में आपकी बेरूखी पैरों को रूखा और बदसूरत बना देती है। यदि आप चाहती हैं कि स्टाइलिश सैंडल में आपके पैरों की सुंदरता उभरकर दिखे तो चेहरे की तरह की सर्दियों में आपको पैरों का भी ख्याल रखना होगा। यदि आपके पैर रूखे हो गए हैं तो इन होममेड फुट मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें।

इसे भी पढ़ें: आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है होममेड काजल, जानिए इसे बनाने का तरीका

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि संपूर्ण सुंदरता के लिए चेहरे की तरह ही हाथ और पैरों की खूबसरती का ख्याल रखना भी ज़रूरी है। इसलिए इनकी नियमित सफाई के साथ ही कभी-कभार खास देखभाल भी कर लें फुट मास्क लगाकर।

ओट्स फुट मास्क

चेहरे पर तो आपने कई बार ओट्स से बना मास्क लगाया होगा, लेकिन इस बार पैरों के लिए ओट्स मास्क बनाएं और अपने रूखे पैरों को सॉफ्ट बनाएं। इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी ओट्स में दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें। फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगने पानी से पैरो को अच्छी तरह साफ कर लें। ओट्स डेड स्किन को हटाता है, जबकि दही इसे मॉइश्चराइज़ करता है।

कोकोआ बटर फुट मास्क

सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में यदि आपके पैर यदि बहुत रूखे हो गए हैं, तो आपको यह फुट मास्क ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इसे बनाने के लिए एक बर्तन में 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल, एक बड़ा चम्‍मच कोकोआ बटर और 3 से 4 विटामिन ई कैप्‍सूल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब पैरों को धोकर अच्छी तरह सुखा लें और इस मास्क को पैरों पर लगाकर कुछ देर तक मालिश करें। फिर सॉक्स पहन लें या प्लास्टिक की थैली बांध लें। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके पैर मुलायम और सुंदर बनेंगे।

मुल्तानी मिट्टी फुट मास्क

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है, मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ आपके चेहरे की, बल्कि पैरों की खूबसूरती निखारने के भी काम आता है। इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। यदि ज़रूरत पड़े तो थोड़ा सा पानी डाल सकती हैं। अब इस मास्क को पैरों पर लगाकर सूखने दें। सूख जाने पर गर्म पानी से पैर धो पोंछ लें और मॉश्चराइज़र लगाएं।

इसे भी पढ़ें: जानिए वैक्सिंग से पहले और बाद में स्किन का कैसे रखें ख्याल

बनाना फुट मास्क

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, रूखे और बेजान पैरों में नई जान डालने के लिए आप यह मास्क ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक पके हुए केले को काटकर अच्छी तरह मैश कर लें और आधा कप दही को माइक्रोवेव में हल्का गर्म कर लें। अब मैश किए हुए केले में दही और एक चम्मच डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें आधा चम्मच लैवेंडर ऑयल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें डालकर मिक्स करें। अब पैरों को सबसे पहले नींबू का रस मिले गुनगुने पानी में कुछ देर रखकर बाहर निकालें और तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें। फिर तैयार मास्क लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर गुनगुने पानी से पैरों को साफ कर लें और पोंछकर कोई कोल्ड क्रीम लगाएं। इसे फटी एड़ियां भी मुलायम बन जाएंगी।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़