Makeup Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं फाउंडेशन तो ऐसे चुनें अपनी सही शेड, इन बातों पर दें ध्यान
![Makeup Tips Makeup Tips](https://images.prabhasakshi.com/2025/1/24/makeup-tips_large_1845_148.jpeg)
कई बड़े मेकअप ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन ही अवेलेबल होते हैं। ऐसे में अगर आप उन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं, तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग ही करनी पड़ेगी। ऐसे में आप फाउंडेशन की सही शेड कैसे पिक कर सकते हैं, यह आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
बता दें कि कई बड़े मेकअप ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन ही अवेलेबल होते हैं। ऐसे में अगर आप उन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं, तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग ही करनी पड़ेगी। ऐसे में आप फाउंडेशन की सही शेड कैसे पिक कर सकते हैं, यह आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Mehandi Designs: दुल्हन को पसंद आती है ट्रेडिशनल मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन, आप भी करें ट्राई
अपनी अंडर टोन पहचानें
सही फाउंडेशन सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी अंडर टोन को पहचानें। आमतौर पर तीन तरह की अंडर टोन होती है, वॉर्म, कूल और न्यूट्रल। अपनी अंडर टोन को पहचानने के लिए अपने हाथों की नसों का रंग देखें। अगर आपकी नसों का रंग हरा है, तो इसका मतलब आप वॉर्म अंडरटोन हैं। वहीं नसों का रंग नीला है, तो आप कूल अंडरटोन वाले हैं। वहीं अगर हाथ की नस का रंग हरा और नीला दोनों हैं, तो आप न्यूट्रल अंडरटोन वाली हैं। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान जो फाउंडेशन थोड़ा येलो कलर का दिख रहा है, वह वॉर्म अंडरटोन वालों के लिए हैं। वहीं थोड़े से पिंक शेड वाले फाउंडेशन कूल अंडरटोन वालों के लिए होता है।
ऐसे पहचानें स्किन टाइप
ऑनलाइन कई तरह के फिनिश वाले फाउंडेशन मिल जाते हैं। जैसे ड्यूई, सैटिन और मैट आदि मौजूद हैं। ऐसे में कौन सा फाउंडेशन आपके लिए बेस्ट है, यह देखने के लिए आपको अपनी सही स्किन टाइप के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको मैट फिनिश वाला फाउंडेशन लेना चाहिए। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ड्यूई फिनिश लेना चाहिए। साथ ही अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो यह महिलाएं त्वचा को प्राइम और प्रेप कर के इनमें से कोई भी फाउंडेशन का चुनाव कर सकती हैं।
फाउंडेशन की कवरेज
बता दें कि आमतौर पर तीन तरह की कवरेज वाले फाउंडेशन होते हैं। इनमें मीडियम कवरेज, शीयर और फुल कवरेज होता है। अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन के लिए हैवी मेकअप करना है, तो आपको हाई कवरेज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं बिगनर्स के लिए मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन बेस्ट है। अगर आप डेली मेकअप लुक के लिए लाइट फाउंडेशन की तलाश में हैं, तो आपको शीयर कवरेज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
सही शेड पहचानें
इस सारी बातों को ध्यान में रखने के अलावा एक बात को और ध्यान में रखना चाहिए। यह है परफेक्ट शेड खरीदने की। ढेर सारी शेड्स में से सही शेड का चुनाव कैसे करें और इसे फिल्टर आउट करने के लिए अपनी स्किन टोन को सिलेक्ट करें। आमतौर पर स्किन भी तीन तरह की होती है- फेयर, मीडियम और डार्क शेड। लेकिन आप इन में से किस रेंज की हैं, इसकी पहचान आपको होना जरूरी है। जब आपको अपनी शेड पता होगी, तो आप उस शेड को ऑनलाइन सर्च करें। आपको यूट्यूब और गूगल आदि पर कई मॉडल्स दिख जाएंगी, जिससे उनकी स्किन टोन और स्वॉच देखकर अपने लिए सही शेड का चुनाव कर सकती हैं।
अन्य न्यूज़