मिनटों में दूर होगी डल और ड्राई स्किन, घर पर बनाएं यह खास फेस मास्क

आजकल बिजी शेड्यूल के चलते लोगों के पास खुद की स्किन केयर करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। अगर आप भी डल स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप ये खास फेस पैक बना सकते हैं।
बिजी लाइफस्टाइल के चलते आजकल खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्किन केयर करना भूल ही जाते हैं। स्किन की देखभाल न करने से त्वचा डल हो जाती है। अगर आप भी डल स्किन से परेशान हैं, तो आप घर पर ही आसानी तरीके से फेस पैक बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बनाएं ये फेस पैक।
डल और ड्राई स्किन के लिए खास फेस मास्क
फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री
- शहद- 1 चम्मच
- दूध- 2 चम्मच
- ओट्स- 1 चम्मच
- केला- आधा
बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप 2-3 चम्मच दूध में 1 चम्मच ओट्स भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दें। फिर एक बाउल में 1 केला मेश कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद के साथ ओट्स और दूध का मिक्सचर डालें। इन सब चीजों को मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर आप इसे चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इस मास्क को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से क्या होता?
- डल और ड्राई को दूर करते हैं यह फेस मास्क।
- स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
- स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है।
- एक्ने के दाग-धब्बे दूर होते हैं।
अन्य न्यूज़