सगाई के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, फोटो देखकर बाद में पड़ेगा पछताना
सगाई का दिन लड़कियों के लिए काफी स्पेशल होता है। इस दिन वह पहली बार दुनिया के सामने अपने पार्टनर की ओर ऑफिशियली कदम बढ़ाती है। अगर आप भी अपनी सगाई वाले दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको स्पेशल डे पर इन गलतियों से बचना चाहिए।
अपनी सगाई के दिन हर लड़की पहली बार दुनिया के सामने अपने पार्टनर की ओर कदम बढ़ाती है। यह दिन लड़कियों के लिए काफी खास होता है। सगाई यानि कि इंगेजमेंट के मौके पर हर लड़की खूबसूरत नजर आना चाहती है। लेकिन कई बार खूबसूरत दिखन के चक्कर में लड़कियां अपने लुक्स को लेकर बहुत सारी गलतियां कर देती हैं। जिसके बाद उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। कई बार सामने से यह गलतियां न दिखकर फोटो में साफ नजर आती हैं। तब उन्हें पता चलता है कि उनके लुक्स में कहां कमी रह गई। अगर आपकी भी जल्द सगाई होने वाली है तो आप भी अपने लुक को लेकर यग गलती न करें। आइए जानते हैं कि इस दौरान किन चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है।
फेशियल
कई बार जल्दबाजी या समय की कमी होने पर लड़कियां सगाई के फंक्शन वाले दिन ही फेशियल करवाती हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी खास फंक्शन से करीब 2-3 दिन पहले फेशियल को करवा लेना चाहिए। वहीं कई बार डीप क्लीनिंग के कारण आपके चेहरे पर एक्ने या फिर रेडनेस आ जाती है। ऐसे में अगर आप फंक्शन के 2 से 3 दिन पहले फेशियल करवाती हैं तो यह समय आपके चेहरे को नॉर्मल होने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी सेम डे फेशियल करवाने की सोच रही हैं तो फंक्शन के दौरान चेहरे पर आए एक्ने या रेडनेस को छिपाना मुोश्किल हो जाएगा।
घरेलू नुस्खे
लड़कियों को सगाई या किसी खास फंक्शन वाले दिन कोई भी नया नुस्खा ट्राई करने से बचना चाहिए। भले ही आपको दादी-नानी के बताए नुस्खे कितने ही अच्छे क्यों न लगें। लेकिन इस दिन आपको अपने चेहरे पर कुछ भी ट्राई करने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आपने कोई नया नुस्खा ट्राई किया और कोई चीज का चेहरे पर रिएक्ट कर गई तो इसका सीधा असर आपके फेस पर नजर आएगा। वहीं मेकअप भी इस समस्या से आपको निजात नहीं दिला सकेगा। इसलिए कोई भी नया नुस्खा ट्राई नहीं करना चाहिए।
नए मेकअप
खास दिन के लिए खास मेकअप आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। लेकिन सगाई या किसी खास फंक्शन के दिन आप जो भी मेकअप पहले से इस्तेमाल करती आईं हैं, उसी को फंक्शन वाले दिन भी यूज करें। क्योंकि अगर आपने कोई नया प्रोडक्ट अपने चेहरे पर इस्तेमाल किया तो हो सकता है वह आपके स्किन कलर से मैच न खाता हो। इससे आपका लुक काफी बेहार हो सकता है। इसलिए पहले से इस्तेमाल कर रहे मेकअप प्रोडक्ट्स को ही स्पेशल दिन में भी यूज में लाएं।
बॉडी मेकअप
पको अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड डीवा की स्किन टोन एक जैसी नजग आती है। बता दें कि इसके पीछे उनके बॉडी मेकअप का कमाल रहता है। जिस फाउंडेशन को चेहरे पर यूज किया जाता है, उसी को बाकी बॉडी पर भी लगाया जाता है। इससे जब फोटो ली जाती है तो स्किन टोन एक सी नजर आता है। ऐसे में अगर आप सिर्फ चेहरे और गर्दन पर मेकअप का यूज करेंगी तो स्किन फर्क फोटो में साफ नजर आएगा। इसलिए आप भी बॉडी मेकअप कराना न भूलें।
हेयर स्टाइल
किसी भी फंक्शन और ड्रेस के हिसाब से हेयर स्टाइल चुनी जानी चाहिए। लेकिन कई बार लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस या फिर सैलून वाली के कहने पर अपना हेयर स्टाइल करवाती हैं। जो कई बार गलत हो जाती है। इसलिए हेयर स्टाइल स्टाइलिश होने के साथ हील आपके फेस पर भी सूट होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आपका फेस काफी अजीब लग सकता है।
अन्य न्यूज़