टाटा SUV की सेल 50% गिरावट आई, कभी ग्राहकों की पहली पसंद थी

Tata SUV
Instagram/@tatasafariofficial

टाटा सफारी की डिमांड एक समय में काफी थी। इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। टाटा सफारी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरुफ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा मिड-साइज एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है। पिछले महीने में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें, तो हुंडई क्रेटा ने 40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 18,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की। एसयूवी गाड़ी की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रही टाटा सफारी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सफारी ने इस समय 46 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ केवल 1,548 यूनिट एसयूवी की ब्रिकी की। आइए आपको इस गाडी के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

इस तरह से है एसयूवी का पावरट्रेन

टाटा सफारी के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहा है। टाटा सफारी के मैनुअल वेरिएंट में 16.30 किलोंमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। इसके अलावा, ऑटोमेटिक वेरिएंट में कंपनी 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।

जानें इसकी कीमत

इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। टाटा सफारी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरुफ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत, शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 15.49 लाख रुपये है। बता दें कि, टाटा सफारी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड 6-एयरबैग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़