Royal Enfield के दीवाने हैं तो Himalayan 450 जरूर ट्राई करें

Royal Enfield Himalayan 450
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

लोगों के इसी पैशन को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड लगातार नए-नए बाइक के मॉडल लांच करते जा रही है। अभी हाल ही में खबर है कि रॉयल एनफील्ड भारत में हिमालय 450 लॉन्च करने जा रही है। यह खबर रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने शेयर की थी।

सड़कों की शान कहे जाने वाले रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक के दीवानों की कमी नहीं है। जो भी बाइक चलाने का शौकीन होगा तो उसके मन में एक बार इच्छा जरूर जगी होगी कि, वह रॉयल इनफील्ड हिमालयन बाइक को जरूर चलाएं। 

लोगों के इसी पैशन को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड लगातार नए-नए बाइक के मॉडल लांच करते जा रही है। अभी हाल ही में खबर है कि रॉयल एनफील्ड भारत में हिमालय 450 लॉन्च करने जा रही है। यह खबर रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने शेयर की थी और बताया था कि, रॉयल एनफील्ड जल्दी एक एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Kia Seltos facelift: हो जाइए तैयार, शुक्रवार से भारत में शुरू हो रही है इस दमदार कार की बुकिंग

क्या हो सकती हैं खूबियां?

इस नई हिमालयन 450 के डिजाइन को लेकर यह खबरें मार्केट में तैर रही हैं कि इसकी डिजाइन पिछली बाइक से थोड़ी अलग हो सकती है। हालांकि यह एकदम अलग नहीं होगी बल्कि अपने पुराने मॉडल के तरह ही होगी। 

डिजाइन में थोड़ा बहुत परिवर्तन होगा खास करके फ्यूल टैंक को लेकर खबर आ रही है कि, इसमें थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि बाइक के इंजन और फीचर में बदलाव किया गया है जिसके चलते फ्यूल टैंक की डिजाइन बदल गई है। इस बाइक में कई 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर टायर मिलने की बात कही जा रही है।

साथ ही इस बाइक में ट्यूबलेस टायर और सिंगल सीट तथा फ्लैट हेंडलबार देखने को मिल सकता है। इस बाइक में भी आपको ब्लूटूथ, स्मार्ट फोन की कनेक्टिविटी मिलेगी। 

इंजन के मजबूती की बात करें तो हिमालयन की 450 मॉडल में 450cc का पावरफुल इंजन देने की बात कही जा रही है जो कि, 45 bhp का पावर देगा। वहीं इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स और सबसे बड़ी बात ऑफ रोडिंग के लिए इस बाइक में राइटिंग मोड भी देने की बात कही जा रही है। 

इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने 411 मॉडल लांच किया था और तभी से 450 मॉडल की चर्चा तेजी से की जा रही थी। इतना ही नहीं मीडिया में यही खबरें हैं कि इस एडवेंचर बाइक को K1 कोड नेम नाम दिया गया है। 

बाइक की कीमत 

इस बाइक की कीमत कंपनी के अनुसार 3 लाख के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। 

तो आप भी अगर बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए और रॉयल एनफील्ड के इस नए मॉडल का आनंद लीजिए।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़