Maruti Suzuki: Grand Vitara का S-CNG वर्जन लॉन्च, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा माइलेज
मारुति सुजुकी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है। डेल्टा और जेटा। डेल्टा की एक्स शोरूम कीमत जहां 12.85 लाख है तो वहीं जेटा की एक्स शोरूम कीमत 14.84 लाख है। मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एक्सपायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
मारुति सुजुकी की कार भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकती हैं। चाहे किसी भी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कार भारतीय बाजार में आए, उसकी बिक्री खूब देखी जाती है। हाल में ही मारुति सुजुकी ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था। ग्रैंड विटारा की लोकप्रियता खूब देखी गई। शानदार लुक और मजेदार फीचर्स ने इसे लोगों के बीच खूब लोकप्रिय बनाया। इसी लोकप्रियता को देखते हुए मारुति है अब ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। इसी मारुति सुजुकी की ओर से एस सीएनजी कहा जा रहा है। ग्रैंड विटारा सीएनजी कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली कार है। साथ ही साथ इसकी जितनी भी खूबियां है, उसको भी इस वर्जन में बरकरार रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: Bikes Under 2 lakhs: 2 लाख रुपये से कम की ये हैं आरामदायक मोटरसाइकिलें, दूर के सफर में भी नहीं होगी थकान
पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज
मारुति सुजुकी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है। डेल्टा और जेटा। डेल्टा की एक्स शोरूम कीमत जहां 12.85 लाख है तो वहीं जेटा की एक्स शोरूम कीमत 14.84 लाख है। मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एक्सपायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 103 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। हालांकि, सीएनजी मोड में इसके पावर पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है। तब यह 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन का भी विकल्प मिलता है। सीएनजी वर्जन की बात करें तो यह शानदार माइलेज देता है। सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी मॉडल का मुकाबला फिलहाल टोयोटा हायराइडर सीएनजी से हो सकता है। कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग भी की जा रही है। ग्रैंड विटारा सीएनजी की बात करें तो कंपनी की ओर से सीएनजी वर्जन में भी वही फीचर्स दिए गए हैं जो कि पेट्रोल वर्जन में है। पेट्रोल वर्जन की ही तरह इसमें 6 एयर बैक, स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो दिया गया है। इसमें इनबिल्ट सुजुकी कनेक्ट का भी फीचर शामिल है। सेफ्टी के लिहाज से इसे बेहतर रखने की कोशिश की गई है। एयर बैग्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, वायरलेस फोन चार्जर, हेड अप डिस्पले इस कार को और भी खास बनाते हैं।
अन्य न्यूज़