क्या वास्तव में आपको चाहिए पैनोरमिक सनरूफ वाली कार? जान लीजिए जरुरी बातें

Car Panoramic Sunroof
Creative Commons licenses

भारतवर्ष के तमाम शहरों में जहां धूल और प्रदूषण आम बात है, वहां पर पैनोरमिक सनरूफ खोलकर कार के भीतर क्या आप गंदगी भरना चाहेंगे? जहां पर आप खिड़की बंद करके AC चलाते हैं, वहां पर क्या आप वास्तव में चाहेंगे कि पैनोरमिक सनरूफ के द्वारा आपके कार के भीतर गंदगी भर जाए।

आजकल एक ट्रेंड चल चुका है कि आप किसी को देखकर वही चीज खुद भी करने लगते हैं, ऐसा ही कुछ हाल कारों के मामले में आजकल आप देखते होंगे कि लोग बाग पैनोरमिक सनरूफ वाली कारों को खरीदने लगे हैं। यूं तो और भी काफी फीचर्स है जिसके मामले में लोग आगे बढ़कर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ इस मामले में सबसे ऊपर है। 

दुख की बात यह है कि इस फीचर के चक्कर में लोग यह भूल जाते हैं कि इसका फायदा चाहे कुछ हो ना हो लेकिन नुकसान काफी अधिक है। हकीकत यह है कि पैनोरमिक सनरूफ का फीचर अभी पूरी तरह से काम का है कि नहीं इस बात पर भी अच्छी खासी डिबेट हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: अपकमिंग महिंद्रा XUV700 EV Coupe के इंटीरियर की लीक हुई तस्वीरें, जानें इसके फीचर्स

जरा सोचिए भारतवर्ष के तमाम शहरों में जहां धूल और प्रदूषण आम बात है, वहां पर पैनोरमिक सनरूफ खोलकर कार के भीतर क्या आप गंदगी भरना चाहेंगे? जहां पर आप खिड़की बंद करके AC चलाते हैं, वहां पर क्या आप वास्तव में चाहेंगे कि पैनोरमिक सनरूफ के द्वारा आपके कार के भीतर गंदगी भर जाए। 

चलिए आप कहेंगे कि इसकी सुविधा हम सर्दियों में ले लेंगे तो जरा सोचिए सर्दियों के दौरान धुंध की परेशानी आपकी पैनोरमिक सनरूफ में आखिर किस प्रकार से उपयोगी होगी। अब आप कहेंगे की बरसात के सीजन में इसका इस्तेमाल करेंगे तो यह तो बिल्कुल ही व्यवहारिक बात नहीं है। 

चलिए इसकी उपयोगिता की बात अगर छोड़ देते हैं तो सुरक्षा की बात पर आ जाते हैं क्या आप वास्तव में मानते हैं कि सनरूफ पैनोरमिक फीचर के साथ आपकी कार सुरक्षित है। वास्तव में पैनोरमिक सनरूफ में एक नाजुक कांच की लेयर मिलती है और जरा सा भी टकराव काफी नुकसान कर सकता है। वास्तव में सनरूफ कार की बॉडी के मुकाबले में बेहद कमजोर होता है, यहां तक कि अगर तेज आंधी या खराब मौसम में अगर कोई ऊपर भारी चीज गिर जाए तो कार  के अंदर बैठे लोगों की जान पर बन सकती है।

  

कुछ मामलों में पैनोरमिक सनरूफ वाली कार में एयरबैग के ठीक ढंग से काम न करने की समस्याएं भी देखी गई हैं।  

अगर इसके इतिहास में जाए क्योंकि आप जरूर सोच रहे होंगे कि जब इसका कोई फायदा नहीं है तो यह कारों में दिया ही क्यों जा रहा है, तो यूरोपियन और अमेरिका कंट्रीज में जहां पर सर्दियों का लंबा मौसम रहता है और धूप से लोगों का वास्ता नहीं पड़ता है, लोग लंबी-लंबी यात्राएं करते हैं, ऐसे में वहां के लिए इसका उपयोग थोड़ा बहुत सोचा भी गया है। 

और इसी वजह से वहां यह फीचर आम बात है, लेकिन भारत जैसे देशों में वास्तव में इसकी क्या जरूरत है, इसका जवाब शायद ही कोई दे सकता है। अब चुकी देखा देखी की बात होती है तो लोग बाग इस पर पैसा खर्च करने लगे हैं, लेकिन क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपनी सुरक्षा और उपयोगिता से समझौता करके पैनोरमिक सनरूफ को अपनाना चाहते हैं?

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़