कौन हैं माँ लक्ष्मी की बड़ी बहन? जानें कैसे हुई थी उत्पत्ति और कहाँ करती हैं निवास
क्या आप जानते हैं कि देवी लक्ष्मी की कोई बड़ी बहन भी है। भागवत महापुराण के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों के बीच कुछ उपरत्न आदि भी निकले थे। माना जाता है कि मंथन के दौरान लक्ष्मी जी से पहले उनकी बड़ी बहन देवी अलक्ष्मी निकली थीं।माना जाता है कि अलक्ष्मी ने आसुरी शक्तियों को धारण किया था।
धार्मिक ग्रंथों में माता महालक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। हर घर में लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना होती है। मान्यता है कि जिस किसी पर भी मां लक्ष्मी की कृपा होती है, वह सभी सुख-सुविधाओं का सुख भोगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी लक्ष्मी की कोई बड़ी बहन भी है। भागवत महापुराण के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों के बीच कुछ उपरत्न आदि भी निकले थे। माना जाता है कि मंथन के दौरान लक्ष्मी जी से पहले उनकी बड़ी बहन देवी अलक्ष्मी निकली थीं। माना जाता है कि अलक्ष्मी ने आसुरी शक्तियों को धारण किया था। अलक्ष्मी को गरीबी और दरिद्रता की देवी माना जाता है।
समुद्र मंथन के दौरान हुई थी अलक्ष्मी की उत्पत्ति
पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र से मदिरा लेकर निकलने वाली स्त्री ही अलक्ष्मी थीं। जिसके बाद विष्णु जी की अनुमति से असुरों को दे दिया था। माना जाता है कि अलक्ष्मी भी समुद्र से की उत्पन्न हुई थीं इसलिए उन्हें लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा जाता है। लोक कथाओं के अनुसार देवी अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक नामक मुनि से हुआ था। कहा जाता है कि जब उद्दालक मुनि अलक्ष्मी को लेकर अपने आश्रम गए तो अलक्ष्मी ने आश्रम में प्रवेश करने से मना कर दिया। जब मुनि ने इसका कारण पूछा तो अलक्ष्मी ने बताया कि वे कैसे घरों में निवास करती हैं और किन जगहों पर प्रवेश नहीं करतीं।
इसे भी पढ़ें: सोमवार से रविवार तक, जानें दिन के अनुसार भगवान को लगाएं कौन सा तिलक, होंगे चमत्कारी लाभ
ऐसी जगहों पर निवास करती हैं अलक्ष्मी
देवी अलक्ष्मी ने कहा कि वे सिर्फ उन्हीं घरों में जाती हैं जो गंदे रहते हैं, जहां के लोग हर समय लड़ाई-झगड़ा करते रहते हों, जहां लोग गंदे कपड़े पहनते हों और जहां रहने वाले लोग अधर्म या गलत काम करते हों। उन्होंने बताया कि जिन घरों में हमेशा साफ-सफाई रहती हो या जहां लोग सुबह जल्दी उठकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, साफ कपड़े पहनते हों ऐसी जगहों पर वे प्रवेश नहीं कर पातीं। माना जाता है कि ऐसे घरों में लक्ष्मी का वास होता है।
मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी को तीखी और खट्टी चीजें पसंद हैं। यही वजह है कि लोग अपने घर और दुकान के बाहर नींबू मिर्ची टांगते हैं। कहा जाता है कि ऐसी वस्तुएं देवी अलक्ष्मी को प्रिय होने के कारण, वे दरवाजे से ही इनका भोग ग्रहण कर लेती हैं। वे उस जगह पर अंदर प्रवेश नहीं करतीं और दरवाजे से ही चली जाती हैं। माना जाता है कि जिन लोगों को लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने के बावजूद धन हानि होती रहती है, उन लोगों पर देवी लक्ष्मी का प्रभाव होता है।
इसे भी पढ़ें: Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार इस समय करें प्रपोज़, हाँ में मिलेगा जवाब
देवी अलक्ष्मी को अपने घर-दुकान से दूर रखने के लिए करें ये उपाय
जिन लोगों को लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा हो वे अलक्ष्मी के द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखकर धन हानि से छुटकारा पा सकते हैं -
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर या दुकान में कभी भी देवी लक्ष्मी ऐसी मूर्ति या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें वे उल्लू पर बैठी हों।
मान्यताओं के अनुसार घर या दुकान में देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है जिसमें वे कमल के फूल पर बैठी हों। इससे धन लाभ होता है।
माना जाता है कि देवी लक्ष्मी चंचल स्वभाव की हैं और वे कभी एक जगह नहीं ठहरती हैं। कभी भी लक्ष्मी जी की खड़ी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
-प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़