जिम्बाब्वे 54 रन पर ढेर, अफगानिस्तान से श्रृंखला जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

हरारे। आईपीएल से जुड़ने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने मोहम्मद नबी के आलराउंड खेल की मदद से अफगानिस्तान ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 106 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। अफगानिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 253 रन बनाये। उसकी तरफ से मैन आफ द मैच रहमत शाह ने 50, नबी ने 48 और नूर अली जादरान ने 46 रन बनाये। जिम्बाब्वे के लिये क्रिस मोफू ने तीन और रिचर्ड नगारवा ने दो विकेट लिये। 

 

बारिश आने से खेल बीच में रोकना पड़ा और बाद में जिम्बाब्वे को 22 ओवर में 161 रन बनाने का लक्ष्य मिला। उसकी टीम हालांकि 13–5 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गयी। उसके केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। नबी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 14 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा आमिर हमजा ने 20 रन देकर तीन और आईपीएल नीलामी में चार करोड़ रूपये में बिके स्पिनर राशिद खान ने दो ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिये।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान