स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2024

अमरावती। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू ने कहा कि भारत ने ड्रोन के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को ड्रोन बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। आंध्र प्रदेश के अमरावती में दो दिन के राष्ट्रीय ड्रोन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने ड्रोन आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि भारत की कीमत पर किसी अन्य देश या कंपनी को फायदा हो। 


नायडू ने कहा, ‘‘हमने ड्रोन के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, हमने ऐसा क्यों किया? हम ड्रोन क्षेत्र में आने के लिए अधिक संख्या में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि इस देश के लोग ड्रोन का निर्माण करें। हम ड्रोन का आयात नहीं करना चाहते हैं और इसका लाभ किसी अन्य देश या किसी अन्य कंपनी को नहीं देना चाहते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री के अनुसार, सरकार चाहती है कि देश के युवा और प्रतिभाशाली लोग स्वदेशी समाधान तैयार करने के लिए नए प्रकार के ड्रोन विकसित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नियमों को उदार बनाया है और 27 कंपनियों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ मिला है।

प्रमुख खबरें

अब इस टेनिस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, दिग्गजों ने शानदार करियर के लिए दी बधाई

Gold-Silver Price: चांदी एक लाख से अधिक, सोना खरीदने के लिए देने होंगे 81 हजार रुपये, जानें कीमत

क्या है क्लाउड स्टोरेज? जानें इसके इस्तेमाल के फायदे और कैसे यूज करें

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर जिले में ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत