Yuzvendra Chahal IPL 2025: चहर के चौसर में फंस गई KKR, पंजाब ने ऐसे हासिल की जीत

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 16, 2025

Yuzvendra Chahal IPL 2025: चहर के चौसर में फंस गई KKR, पंजाब ने ऐसे हासिल की जीत

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे बेहद चतुर गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने अपने इस खिताब को एक बार फिर से 15 अप्रैल को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में साबित कर दी है। पंजाब किंग्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने ऐसा स्पेल किया की टीम ने हारे हुए मैच में धमाकेदार जीत हासिल कर ली। 

 

युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने मैच अपने हिस्से में कर लिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए है। इस मुकाबले में पंजाब ने सिर्फ 111 रन ही बनाए जो आईपीएल का काफी लो स्कोर रहा। पंजाब ने इस लो स्कोरिंग मैच को भी चहल की गेंदबाजी से रोमांचक बना दिया। 

 

केकेआर को इस मैच में पंजाब ने 16 रनों से हराया। युजवेंद चहल ने 4-0-28-4 और मार्को जानसेन ने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आईपीएल के इतिहास में पंजाब ने लो स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल करने की उपलब्धि भी अपने नाम की है। बता दें कि सबसे कम स्कोर को इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के खिलाफ ही डिफेंड किया था, जिसमें 116 रन बने थे। वहीं युजवेंद्र चहल के शानदार स्पेल की बदौलत ये मैच पंजाब जीत सकी। बता दें कि एक समय ऐसा था जब कोलकाता की टीम 60 रन पर दो विकेट के स्कोर पर थी वहीं 95 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

 

चहल ने पलटा मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंज‍िक्य रहाणे (17) को युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले अपना शिकार बनाया। अंज‍िक्य रहाणे LBW आउट हुए। इसके बाद चहल ने अगले ओवर में जमे हुए खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को 37 रनों पर अपना शिकार बनाया। जैवियर बैरेट ने उन्हें कैच आउट किया। 

 

इसके बाद 12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर रिंकू सिंह दो रन बनाकर स्टम्प आउट हुए और रमनदीप कैच आउट हो गए। इन विकटों के साथ ही पंजाब ने जीत का पलड़ा भारी कर लिया था। रमनदीप के पवेलियन लौटने के बाद पंजाब का स्कोर 76/7 पहुंच गया था।

 

युजवेंद चहल के इस स्पेल के बीच वेंकटेश अय्यर को ग्लेन मैक्सवेल ने सात रनों पर एलबीडब्लू आउट किया। केकेआर को बचाने के लिए आंद्रे रसेल ने चहल के स्पेल के अंतिम ओवर में चहल को परेशान कर दिया और 16 रन बटोरे। मैच इन रनों के कारण काफी रोमांचक हो गया था। वहीं अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर जोस इंग्ल‍िस के हाथों कैच आउट कराया। जानसेन ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर जानसेन ने रसेल को आउट कर पंजाब की झोली में कर दिया।

प्रमुख खबरें

पहलगाम आतंकी हमला: केरल के व्यक्ति का शव गृहनगर लाया गया

हरियाणा में लिंगानुपात 911 पर पहुंचा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

प्राथमिकी, छानबीन के बाद सीबीआई जांच के निर्देश को आरोपी चुनौती नहीं दे सकते: न्यायालय