जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार रात एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आंतकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का तेजी से पालन सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सिन्हा ने अवगत कराया कि गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों के खिलाफ यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, और आतंकवाद के पूरे तंत्र को नष्ट किया जाना चाहिए।

सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि आतंकवाद के ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य फिर न हों। उन्होंने कहा कि इस घातक आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम अपने नागरिकों की हत्या का बदला लें और आतंकवादी संगठनों तथा आतंकवादियों की सहायता करने वालों को पूरी तरह से नष्ट कर दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोगों में सुरक्षा की भावना बहाल करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आतंकवाद से पूरी दृढ़ता के साथ लड़ा जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सभी साधन और उपाय किए जाने चाहिए।’’ बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

सीमा पर हाई अलर्ट, अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान की हर नापाक हरकतों का दिया जाएगा माकूल जवाब

Leaves Cancelled! BSF, CRPF सहित सभी Paramilitary Forces को तत्काल आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने छुट्टी पर गये कर्मियों को वापस बुलाया

पहलगाम का बदला पूरा, एयर स्ट्राइक को क्यों दिया गया Operation Sindoor का नाम? सामने आई असली वजह

सिंदूर के ठीक पूर्व जाति जनगणना- नीलकंठाय संघवे अमृतेषाय सर्वाय