YouTube लाया जबरदस्त फीचर, अब गुनगुना कर करो गाना सर्च

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 09, 2023

अपने वीडियो कंटेंट को लेकर यूट्यूब हमेशा से ही लोगों का फेवरेट प्लेटफार्म रहा है, लेकिन जब से यूट्यूब ने  शॉर्ट्स नमक शॉर्ट वीडियो फीचर लॉन्च किया तब से इसके फॉलोअर्स की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है। 


हालांकि हम यहां यूट्यूब के एक ऐसे फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आप खुशी से गुनगुना उठाएंगे। जी हां! बता दें कि यूट्यूब पर गाना सर्च करना अब और भी आसान हो गया है, क्योंकि अब आपको ना ही गाने के बोल टाइप करने की जरूरत है और ना ही गाने के बोल से वॉइस सर्च करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Best iqoo smartphones: ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, डिटेल में जानें इनके फीचर्स, प्राइस और डिस्काउंट के बारे में

अगर आपको गाने की लय याद है तो आप उसे गुनगुना कर सर्च करते हैं, तो यूट्यूब आपके सामने गानों की पूरी लिस्ट हाजिर कर देता है। यह फीचर उन लोगों के लिए भी काफी मददगार है जो अक्सर गाने की बोल भूल जाते हैं, लेकिन गाने की धुन उन्हें याद रहती है, तो अब अगर आप गाने की धुन याद रखते हैं तो आप कोई भी गाना आसानी से यूट्यूब पर सर्च कर पाएंगे। एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगी। 


कैसे करें गुनगुना कर गाना सर्च


इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको यूट्यूब पर सर्च ऑप्शन पर जाना है और यहां से आपको वॉइस सर्च वाले ऑप्शन पर जाना है। यहां आप अपने माइक पर क्लिक करें और जो भी गाना माइक पर गुनगुनाते हैं उसके आधार पर यूट्यूब आपको कई सारे गानों की लिस्ट आपके सामने ओपन कर देता है। अब यहां से आप आसानी से उस गाने को सर्च कर पाते हैं जिसकी आपको तलाश होती है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुनगुना कर गाना सर्च करने के लिए आपको कम से कम 3 सेकंड तक गाने को गुनगुनाना होगा, तब जाकर यूट्यूब आपको बेहतर रिजल्ट दे पाएगा। यह फीचर अभी अपने स्टार्टिंग फेज़ में है लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इसका इस्तेमाल जल्दी ही करते हुए मिलेंगे।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

नोएडा में महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 34 लाख रुपये ठगे

नोएडा में बस चालक ने कार को मारी टक्कर, विरोध करने पर दंपति से बदसलूकी की

Maharashtra: एकनाथ शिंदे नहीं, बल्कि इस नेता को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं अजित पवार

महिला मतदाताओं की मुखरता से बदल रही चुनावी नतीजों की तस्वीर