IPL 2025 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 80 रन से दी मात, SRH की हार की हैट्रिक

By Kusum | Apr 03, 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर गुरुवार को आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर ईडन गार्डन्स में 80 रनों से रौंद दिया। वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की बेहतरीन पारियों के दम पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद का तूफानी बल्लेबाजी ऑर्डर ध्वस्त हो गया और 16.4 ओवरों में 120 रनों पर ही ढेर हो गया। 


हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब कोलकाता का 150 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में 78 रन बना ये टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची। इसमें वेंकटेश अय्यर के 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी का आहम रोल रहा। वहीं रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में 32 रन की अहम पारी खेली। जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। 


ये हैदराबाद की इस सीजन लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उससे दिल्ली कैपिटल्स ने 30 मार्च को हराया था। 27 मार्छ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे हैदराबाद में ही हराया था। केकेआर के खिलाफ टीम को जो हार झेलनी को मिली वो हैदराबाद की आईपीएल की सबसे बड़ी हार है। 


फिलहाल,201 रनों का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन की पारी पर वैभव ने ब्रेक लगा दिया। तो बाएं हाथ का ये बल्लेबाज दो रनों से आगे नहीं बढ़ पाया। नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। कामिंदू मेंडिस को नरेन ने आउट कर हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। अनिकेत वर्मा भी इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए और उनके खाते में 6 रन आए। 


हेनरिक क्लासेन अकेले दम लगा रहे थे, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और वैभव के शिकार बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान पैट कमिंस 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर वरुण का शिकार हो गए। 

प्रमुख खबरें

Murshidabad के बाद अब दक्षिण 24 परगना में तनाव, ISF के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

भारत ने जिंदा जलाया दुश्मन Drone, देख कर दंग रह गए चीन-पाकिस्तान!

Bihar Assembly elections: महागठबंधन में हलचल तेज, राहुल-खरगे से मिलने तेजस्वी यादव क्यों आ रहे हैं दिल्ली?

कौन हैं हरियाणा के रामपाल कश्यप, जिन्हें पीएम मोदी ने हरियाणा में पहनाए जूते?