KKR vs SRH: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अनोखे गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू, कोलकाता के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 03, 2025

 KKR vs SRH: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अनोखे गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू, कोलकाता के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल इतिहास में अजब गजब टैलेंट आता रहा है। अब आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को एक अनोखा प्लेयर मिला है जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेता है। अपनी इसी खूबी के कारण वह चर्चा में है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें कामिंदु मेंडिस ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। दरअसल, वो पहले भी दोनों हाथों से बॉलिंग करने के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं। अब आईपीएल यूनिवर्स को भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखा दिया है। गजब की बात ये है कि उन्होंने एक ही मैच के एक ही ओवर में 2 अलग-अलग तरह से गेंदबाजी की है। 


श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ मैच में दाएं और बाएं हाथ से भी गेंदबाजी की। ये बात है कि कोलकाता की पारी के 12वें ओवर की, जिसमें कामिंदु गेंदबाजी करने आए। कोलकाता के लिए क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर मौजूद थे। जब रघुवंशी खेल रहे थे तब मेंडिस ने बाएं हाथ से गेदंबाजी की वहीं जब अगली ही गेंद पर वेंकटे अय्यर स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचे तो मेंडिस ने ना केवल एंगल बदला बल्कि दाएं हाथ से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था। 


बता दें कि, पिछले साल जुलाई में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में कामिंदू मेंडिस ने गेंदबाजी की थी। उस समय टीम इंडिया के खिलाफ मैच में मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से गेंदबाजी की थी वहीं जब रिंकू सिंह खेल रहे थे तब मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी। 

प्रमुख खबरें

CSK vs SRH Highlight: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया 7वां मुकाबला, चेपॉक में हैदराबाद की पहली जीत

CSK vs SRH: कामिंदु मेंडिस ने लपका हैरतअंगेज कैच, डेवाल्ड ब्रेविस भी रह गए हैरान- Video

IPL 2025: उमरान मलिक की केकेआर कैंप में वापसी, प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

पाकिस्तानी हॉकी टीम को करारा झटका, कर्जा ना चुका पाने के कारण Sultan Azlan Shah Cup 2025 नहीं मिला न्योता