By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2021
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन युवाओं की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जो बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहे हैं।
श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने अपने अध्यक्ष को युवाओं समेत अन्य मुद्दों की जानकारी दी।
अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू कश्मीर का युवा वर्तमान प्रशासन की उपेक्षा के बोझ तले दब रहा है।” उन्होंने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के पांच अगस्त 2019 के निर्णय से स्थानीय शिक्षित और कुशल युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा।