आरामदायक दायरे से बाहर निकलें युवा भारतीय, चुनौतियों को स्वीकारने से विकास होता है: सिंधिया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025

आरामदायक दायरे से बाहर निकलें युवा भारतीय, चुनौतियों को स्वीकारने से विकास होता है: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को युवा भारतीयों से अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकलने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि जोखिम लेने और चुनौतियों को स्वीकार करने से ही विकास होता है।

राष्ट्रीय राजधानी में एनडीटीवी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आरामदायक क्षेत्र जाल है। असली यात्रा तब शुरू होती है जब आप उनसे आगे कदम बढ़ाते हैं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके माता-पिता शुरू में उन्हें विदेश भेजने के खिलाफ थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें डर था कि मुझे संघर्ष करना पड़ेगा और ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी संदेह था। लेकिन उस फैसले ने मेरी जिंदगी बदल दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक आश्रित राष्ट्र से आत्मनिर्भर राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं और भविष्य उन लोगों का है जो जोखिम उठाने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग

RR vs CSK: एमएस धोनी को मिला खास सम्मान, बीसीसीआई सचिव ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले KKR के लिए अच्छी खबर, जानें पिच विवाद पर हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने क्या कहा?

IPL 2025: SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी20 में लगाया दोहरा शतक