RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग

By Kusum | Mar 30, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही 43 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी हो अच्छे-अच्छों को मात दे रहे हैं। वो आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, उनकी तेजतर्रार स्टंपिंग का सबसे नया शिकार नितीश राणा बने हैं। इस मैच में नितीश ने मात्र 21 गेंद में पचासा जड़ दिया था, वहीं मैच में उन्होंने 36 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी ने उनके साथ ऐसी चालाकी खेली कि नितीश सब देखते रह गए और धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं। 


नितीश राणा, चेन्नई सुपर किंग्क के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। ये मामला राजस्थान की पारी के 12वें ओवर का है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, उनके ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा ने छक्का लगाया, वहीं तीसरी बॉल पर उन्होंने चौका जड़ दिया था। राणा ओवर की चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। राणा बड़ा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़ गए, लेकिन अश्विन ने चालाकी दिखाते हुए वाइड गेंद फेंक दी थी। राणा पूरी तरह चकमा खा गए, जिसके बाद धोनी के लिए उन्हें स्टंप आउट करना महज औपचारिकता मात्र रह गई थी। धोनी-अश्विन की इस जुगलबंदी के कारण नितीश राणा शतक लगाने से चूक गए। 


नितीश राणा अपने आईपीएल करियर में कभी तक नहीं लगा पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की 19वीं हाफ-सेंचुरी लगाई है। अभी तक इस लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है। नितीश राणा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 110 मैचों में 2,736 रन बनाए हैं। 

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो