Vietnam Tourist Spots: कम बजट में भी कर सकते हैं वियतनाम की सैर, इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

By अनन्या मिश्रा | Jan 05, 2024

गूगल पर लोग सबसे ज्यादा खाने से लेकर घूमने तक के बारे में सर्च करते हैं। वहीं घूमने के शौकीन लोग समय मिलते ही घूमने का प्लान बना लेते हैं। वहीं इस साल भारत की कुछ जगहों के साथ-साथ बाहर के कुछ देशों ने भी घूमने की टॉप 10 जगहों में अपनी जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन सा नाम रहा। ऐसे मे अगर आपका जवाब नहीं है, तो बता दें कि इस लिस्ट में वियतनाम टॉप पर रहा।


दक्षिण-पूर्वी एशिया में स्थित वियतनाम देश काफी ज्यादा खूबसूरत है। ऐसे में आप यहां पर आसानी से घूमने का प्लान बना सकते हैं। वियतनाम में घूमने की इतनी बेहतरीन और खूबसूरत जगहें हैं। जो आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वियतनाम की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Best Tourist Spots in the Philippines: द्वीपों की गहराई में यदि खोना है तो फिलीपींस में छुट्टियां जरूर बिताने जाना चाहिए 


हा लॉन्ग बे 

वियतनाम की खूबसूरती का सबसे बेहतरीन नजारा हा लॉन्ग बे में देखने को मिल सकता है। यह जगह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। हा लॉन्ग बे से आपको बेहद खूबसूरत समुद्री नजारा देखने को मिलता है। यहां पर आप बोटिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। आप बोटिंग के जरिए इस खूबसूरत जगह का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कई गुफाएं भी हैं। ऐसे में वियतनाम घूमने के दौरान आपको अपनी ट्रैवल लिस्ट में इन जगह को जरूर शामिल करना चाहिए।


सापा कंट्रीसाइड

वियतनाम की सुंदरता को सुकून से निहारने के लिए सापा कंट्रीसाइड भी एक अच्छा ऑप्शन है। शहर के शोर-शराबे से दूर आप इस जगह पर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आप यहां पर ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं। बता दें कि पहाड़ों की गोद में स्थित सापा कंट्रीसाइड से आपको कई बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे और साथ ही आप यहां के कल्चर के बारे में ज्यादा जान सकेंगे।


क्यू ची सुरंगें

वियतनाम में युद्ध के दौरान हो ची मिन्ह सिटी में क्यू ची सुरंगें बनाई गई थीं। जिससे कि सैनिक आपस में आसानी से संपर्क कर सकें। ऐसे में आप इस टनल से वियतनाम के इतिहास की एक झलक देख सकते हैं। हांलाकि यहां घूमने के लिए आप गाइड की सहायता भी ले सकते हैं।


बा बा नेशनल पार्क

अगर आप वियतनाम में जंगल और तलाब का मजा एक साथ लेना चाहते हैं, तो बा बा नेशनल पार्क आपके लिए परफेक्ट है। यहां पर आप ट्रेकिंग और बोटिंग जैसी कई एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर नाइट स्टे का आनंद भी लेना चाहिए।


गोल्डन ड्रैगन वॉटर पपेट थिएटर

आपको बता दें कि गोल्डन ड्रैगन वॉटर पपेट कोई आम पपेट शो नहीं है। इस थिएटर में आपको हजारों साल पुराने पपेट शो दिखाए जाते हैं, जोकि पानी में होते हैं। आप इस जगह पर म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं। साथ ही अगर आप यहां की संस्कृति और कला को बेहद पास से जानना चाहते हैं, तो आपको इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

साल के पहले दिन मणिपुर में फिर हुई हिंसा, उग्रवादियों ने की फायरिंग, बम भी फेंके

Lucknow Murder| खूनी खेल खेलने के बाद युवक ने बनाया वीडियो, हत्या करने के बताए कारण

Parikshit Sahni Birthday: 81 साल के हुए परीक्षित साहनी, फिल्मों में नेचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अभिनेता

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द आ सकता है भारत, अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी