साल के पहले दिन मणिपुर में फिर हुई हिंसा, उग्रवादियों ने की फायरिंग, बम भी फेंके

By अंकित सिंह | Jan 01, 2025

नए साल के जश्न के बीच, मणिपुर के इम्फाल पश्चिम जिले के कडांगबंद इलाके में 1 जनवरी की सुबह एक ताजा हमला हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांगपोकपी जिले में अपने पहाड़ी ठिकानों से संदिग्ध उग्रवादियों ने देर रात एक बजे के आसपास इम्फाल पश्चिम जिले के निचले इलाके कादंगबंद इलाके में अत्याधुनिक हथियारों से कई राउंड गोलीबारी की और बम फेंके। क्षेत्र में तैनात ग्रामीण स्वयंसेवकों ने जवाबी कार्रवाई की, हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: PM मोदी क्‍यों नहीं जाते मणिपुर? कांग्रेस के सवाल का CM बीरेन सिंह ने दिया करारा जवाब


अधिकारी ने आगे बताया कि हमले के कारण कच्चे घरों में रहने वाले कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कडांगबंद क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा कई हमले देखे गए हैं। मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से एक एसएलआर और एक मैगजीन, 303 राइफल, 12 बोर की सिंगल बैरल पिस्तौल, नौ एमएम की पिस्तौल और मैगजीन, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, गोला-बारूद और अन्य सामग्री जब्त की। 

 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के एक गांव में उग्रवादियों ने किया हमला


सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, 9 एमएम की तीन पिस्तौल (देसी), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोलाबारूद जब्त किया। इस बीच, पुलिस ने जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

नोएडा: पुलिस भर्ती के लिए ‘फर्जी’ दस्तावेज जमा कराने के आरोप में कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार

BPSC Protest| तीसरे दिन भी जारी है Prashant Kishore का आमरण अनशन, कहा आधे से ज़्यादा सीटें बिक चुकी हैं

CM Mohan Yadav का बड़ा बयान, नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

Delhi-NCR में छाया घना कोहरा, IGI Airport पर हुई Zero विजिबिलिटी, फ्लाइट्स पर हुआ असर