By रितिका कमठान | Jan 01, 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नए साल के पहले ही दिन दहल गई है। लखनऊ के एक होटल में परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार का बेटा ही है। इस हत्या की घटना से पूरा लखनऊ सिहर गया है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे ने ही परिवार के पांच लोगों (मां और चार बहनों) को मौत के घाट उतारा है।
आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में आरोपी ने कारण बताए हैं जिनकी वजह से उसने सभी की हत्या की है। इस वीडियो में आरोपी लखनऊ पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास गुजारिश करता दिख रहा है।
इस वीडियो में आरोपी असद ने कहा कि अस्सलाम वालेकुम मेरा नाम मोहम्मद असद है। बस्ती वालों से तंग आकर और थक हार कर मजबूरी में पूरे परिवार में ये कदम उठाया गया है। अपने हाथों से ही अपनी बहनों कोम मारा है। अपने आप को मारा है। पुलिस को यह वीडियो मिले एक बार जानें कि इस सबके लिए बस्ती वाले जिम्मेदरा है। उन लोगों ने हमारा घर छिनने के लिए कई जतन और जुल्म किए है। हमने आवाज उठाई मगर किसी ने नहीं सुना। 10-15 दिन से फुटपाथ पर सोने को मजबूर थे। ठंड में भटकते रहे। हमारा घर बस्तीवालों ने छीन लिया।
आरोपी का कहना है कि घर के कागज हमारे पास है। हम उसे मंदिर के नाम करना चाहते है और अपना धर्म परिवर्तन करवाना चाहते है। पुलिस को वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि ऐसे मुलसमानों को ना छोड़ा जाए। सरकार जो कर रही है अच्छा कर रही है। मुसलमान हर जगह जमीन कब्जा करते है। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की मगर ऐसा नहीं हो सका।
असद ने वीडियो में जानकारी दी कि रानू और आफताब अहमद अली खान, सलीम ड्राइवर अहमद रानू, आरिफ अजहर उसके रिश्तेदार जो ऑटो चालक है। इनका काम लड़कियां बेचने का है। लोगों का ये प्लान था की बहनों को बेचा जाए जो हम नहीं चाहते थे। बहनों को बिकवाने से बचाने के लिए हमनें उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मैं आपको इन लोगों की शकल दिखा रहा हूं।
हर मुसलमान गलत नहीं होता
आरोपी ने दावा किया कि बजरंग दल और बीजेपी के लोगों से भी कोई मदद नहीं की। वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़े झूठे लोग है। हम लोग मूल रूप से बदायूं से ताल्लुक रखते है और अपनी ताई के पास रहते है। इसका प्रूफ भी मिल सकता है। स्थानीय लोगों ने झूठे आरोप लगाकर कहा कि हम बांग्लादेश से है। इन कारणों से हम अपना धर्म परिवर्तन करवाना चाहते थे ताकि हम चैन से जी सकें। हिंदुस्तान में ऐसा किसी अन्य परिवार के साथ फिर ऐसा ना हो। पीएम मोदी और सीएम योगी को समझना चाहिए की हर मुसलमान गलत नहीं हो सकता है। उन लोगों को कड़ी सजा होनी चाहिए।
असद ने हिंदुओं पर भी आरोप लगाया कि हिंदुओं ने हमारी मदद नहीं की। नेताओं और पुलिसवालों से भी पूछा जा सकता है। हिंदू धर्म में हम परिवर्तन करना चाहते थे। हमारे घर में मंदिर बने और हमारे घर का सामान दान होना चाहिए।