योगी आदित्यनाथ ने सेना के मेजर को श्रद्धांजलि दी, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में कर्त्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हरदोई जिला निवासी सेना के मेजर पंकज कुमार पाण्डेय के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मॉनसून के कहर से 113 लोगों की मौत , मुख्यमंत्री ने किया चिपलून का दौरा

उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा हरदोई की एक सड़क का नामकरण मेजर पाण्डेय के नाम पर करने का भी ऐलान किया। योगी ने मेजर के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

प्रमुख खबरें

BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार

Schools Shift To Tybrid Mode | वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूल हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो गए, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

Delhi Air Pollution| शीत लहर के बीच AQI पहुंचा 448, ठंड का कहर जारी