उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोरोना से पीड़ित लोगों से होगी योगी की लड़ाई : ओवैसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2021

बहराइच (उप्र)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्‍पतिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोविड की दूसरी लहर के दौरोन अक्षम होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लड़ाई कोविड की दूसरी लहर में बेवा और यतीम हुए लोगों से होगी।

इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ ने जर्मनी के चार कार विनिर्माताओं पर एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया

ओवैसी ने बहराइच शहर में बने एआईएमआईएम के पूर्वांचल कैम्प कार्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वंचितों, दलितों व मजलूमों को उनका हिस्सा दिलाने के लिए हमने उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। उन्होंने कहा, 2022 के चुनावों में योगी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देने का संकल्प लेकर हम चुनावी मैदान में उतरे हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया, कोविड की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश सरकार की वजह से लाखों लोगों की मौत हुई। गंगा नदी में गरीबों की लाशें बह रही थीं ... अवाम को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे। कोविड में विधवा हुई मां-बहनें बड़ी उम्मीद से ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चे की ओर देख रही हैं।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,982 नए मामले, 27 लोगों की मौत

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है। ओवैसी ने भाजपा से लड़ने का दम भरने वाले विरोधी दलों से ओमप्रकाश राजभर के संकल्प मोर्चे का हिस्सा बनने का आह्वान किया। इशारों में समाजवादी पार्टी पर हमलावर एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया, तमाम सियासी जमातें यह समझ रही हैं कि मजलूम और अकलियतों की कोई आवाज नहीं है...।’’ उन्होंने कहा, हम सर्कस के जोकर नहीं हैं, रिंग मास्टर के इशारों पर नाचने वाला जोकर बनने की बजाय अब हम खुद रिंग मास्टर बनकर उन्हें अपने इशारों पर नचाएंगे।

ओवैसी ने कहा, हम बड़े मकसद को लेकर विधानसभा चुनावों में जा रहे हैं और हम वोट बैंक नहीं बनकर सत्ता में अपनी हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हम अपने वोटों से अपने नुमाइंदों को विधानसभा पहुंचाएंगे। बिहार के सीमांचल में पांच विधानसभा सीटें जीतकर हम इसे साबित भी कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभी तक सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका लगवाई है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीका लगवाने का आह्वान किया। एआईएमआईएम कार्यालय के उद्घाटन के बाद ओवैसी ने दरगाह शरीफ पहुंचकर सालार मसूद गाजी की मजार पर चादर चढ़ाई।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा