Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

By अनन्या मिश्रा | Nov 15, 2024

अक्सर हम फलों और सब्जियों के छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं छिलकों का इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए अच्छा माना जाता है। खासकर अगर प्याज के छिलकों की बात की जाए। अनियन ऑयल के बारे में तो आप सबने ही सुना होगा। लेकिन बता दें कि बालों के लिए प्याज के छिलके भी फायदेमंद होते हैं। प्याज के छिलके से आप हेयर ग्रोथ टोनर बना सकते हैं। यह बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और यह बालों को मजबूत होने के साथ लंबा भी करता है। तो आइए जानते हैं कि आप प्याज के छिलकों से हेयर ग्रोथ टोनर कैसे बनाया जा सकता है।


प्याज के छिलकों के फायदे

प्याज के छिलकों में विटामिन ए, ई और सी पाया जाता है। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों की लंबाई की बढ़ती है। अगर आपके बालों की ग्रोथ बढ़नी बंद हो गई है, तो आप प्याज के छिलकों से बने टोनर की मदद से आप हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही यह सफेद बालों को भी रोकता है। ऐसे में आज हम आपको अनियन पील हेयर टोनर बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर झुर्रियों के निशान को कम कर देगा ये एंटी एजिंग पैक, दिखेंगी जवां


टोनर सामग्री

पानी- 1 गिलास

एलोवेरा- 1 बाउल

प्याज के छिलके- 1 बड़ा बाउल

चावल- 2 बड़े चम्मच

रोज पेटल- 2 कटोरी

गुड़हल- 1 कटोरी

मेथी- 2 चम्मच

रोजमेरी ऑयल- 2-4 बूंद​


ऐसे बनाएं हेयर टोनर

सबसे पहले एक पैन में पानी के साथ एलोवेरा, चावल, प्याज के छिलके, गुलाब की पंखुड़िया, मेथी बीज और गुड़हल की पत्तियां डालकर उबाल लें।

अब पानी को धीमी आंच में तब तक उबालें, जब तक पानी का रंग का गाढ़ा न हो जाए।

फिर पानी को एक बोतल में छानकर रख दें।

इसके बाद इस पानी में पानी में रोजमेरी की 2-4 बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

इस तरह से प्याज के छिलकों से बना हेयर ग्रोथ टोनर तैयार कर लें। 

इसको आप नहाने से करीब 1 घंटे पहले या फिर रात को सोने से पहले लगा लें।

फिर आप हेयर वॉश कर लें।


गुड़हल के फायदे

बता दें कि गुड़हल के फूल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि गुड़हल के फूल में एमिनो एसिड पाया जाता है, जोकि केरोटिन बनाता है। यह बालों को शाइन और मजबूती देता है। आप चाहो तो इसको हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर ही गुड़हल के फूलों का तेल भी बना सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा