‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी को लेकर Yogi Adityanath ने साधा Mamata Banerjee पर निशाना

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2025

‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी को लेकर Yogi Adityanath ने साधा Mamata Banerjee पर निशाना

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहा था।


मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'पहली बार तमिलनाडु से लोग आए थे। केरल से भी लोग आए थे। उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। लेकिन, पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई उपद्रव हुए। जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ थे उन्होंने कहा था कि प्रयागराज का महाकुंभ मृत्यु कुंभ था।'

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किए तीन उम्मीदवार, Devendra Fadnavis का ये करीबी भी है उम्मीदवारों में से एक


उन्होंने कहा, 'लेकिन, हमने कहा कि यह मृत्यु नहीं है, यह मृत्युंजय है। यह महाकुंभ है। इस कुंभ ने साबित कर दिया है कि महाकुंभ के 45 दिनों में, हर दिन पश्चिम बंगाल के 50 हजार से एक लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा थे।'

 

इसे भी पढ़ें: Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, Tej Pratap Yadav के बॉडीगार्ड को ड्यूटी से हटाया, ट्रैफिक पुलिस ने आरजेडी नेता का काटा चालान


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को कहा था कि भगदड़ की घटनाओं के कारण महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। उन्होंने दावा किया था कि महाकुंभ में मौतों के वास्तविक आंकड़े को अधिकारियों ने दबा दिया है।


पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक संबोधन के दौरान बनर्जी ने कहा था, 'उन्होंने मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया है। भाजपा शासन में महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है।'


इसके बाद, 20 फरवरी को ममता बनर्जी ने कोलकाता के पास न्यूटाउन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वह सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा था, 'किसने कहा कि मैं अपने धर्म का सम्मान नहीं करती? याद रखें कि धर्म एक व्यक्ति का होता है लेकिन त्योहार सभी के लिए होते हैं। हमारे देश में, हमारे पास कई राज्य हैं और प्रत्येक की भाषा, शिक्षा, जीवन जीने का तरीका, संस्कृतियाँ तथा मान्यताएं अलग-अलग हैं। लेकिन हम सभी संस्कृतियों का सम्मान करते हैं और यही कारण है कि विविधता में एकता हमारा दर्शन और विचारधारा है।'

प्रमुख खबरें

नेपाल के कई इलाकों में कर्फ्यू, काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से किया गया बंद

Traffic Challan में गलती हो गई? ऐसे करें ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत

Eid 2025: ईद पर शरारा-गरारा नहीं, इस तरह के यूनिक आउटफिट पहनें, माशाल्लाह खूबसूरत दिखेंगी

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद