Eid 2025: ईद पर शरारा-गरारा नहीं, इस तरह के यूनिक आउटफिट पहनें, माशाल्लाह खूबसूरत दिखेंगी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 28, 2025

Eid 2025: ईद पर शरारा-गरारा नहीं, इस तरह के यूनिक आउटफिट पहनें, माशाल्लाह खूबसूरत दिखेंगी

ईद खुशी, जश्न और एकजुटता से परिपूर्ण त्योहार है। ईद पर बेहतरीन आउटफिट पहनने के लिए बेहद खास त्योहार। चाहे आप किसी पारिवारिक समारोह में शामिल हो रहे हों, प्रियजनों से मिलने जा रहे हों या किसी उत्सव के लिए बाहर जा रहे हों, सही आउटफिट चुनना उत्सव की भावना में चार चांद लगा देता है। आप इस ईद पर पारंपरिक पहनावे से लेकर आधुनिक फ्यूजन वियर तक, हर पसंद के हिसाब से कई तरह के स्टाइल वियर कर सकते हैं।


शोल्डर स्ट्रैप्स टॉप पलाजो और श्रग


ईद के अवसर पर एकदम हटके दिखने के लिए आप फ्लोरल प्रिंटेड शोल्डर स्ट्रैप्स टॉप पलाजो और श्रग वाली ड्रेस पहन सकते हैं। इसे पहनकर आप ईद के त्योहार को यादगार बना सकते हैं। 

 

वी-नेक क्रॉप टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट और केप


ईद के खास मौके पर इस वी-नेक क्रॉप टॉप विद ड्रेप्ड स्कर्ट और केप वाले स्टाइलिश आउटफिट को भी ट्राई कर सकती है। इस आउटफिट में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकती है।

प्रमुख खबरें

भारत से पड़ोसी अब केवल दूर ही नहीं जा रहे, दुश्मनों से मिलकर उन्हें उकसा भी रहे, एक लाइन में बिठाकर करना होगा सबका तगड़ा इलाज

दशकों बाद भी आखिर क्यों नहीं बनी Sholay 2, सालों बाद सामने आया सच, Jackie Chan से जुड़ा है कनेक्शन

ChatGPT के Studio Ghibli फीचर का फ्री में कर सकेंगे इस्तेमाल, Sam Altman ने की बड़ी घोषणा

Radhika Merchant से शादी के बाद Anant Ambani ने Jamnagar से Dwarka तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा की, यात्रा के पीछे की वजह क्या है?