शाओमी जल्द ही भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। शाओमी की Mi सीरीज़ का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 31 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। बता दें कि Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro बीते महीने चीन में लॉन्च हुए थे। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेकर भारतीयों में काफी दिलचस्पी है। इन्हें ग्लोबल मार्कट में 27 मार्च को उतारा जाना है। फिलहाल, साफ नहीं है कि भारतीय मार्केट में सिर्फ मी 10 आएगा या मी 10 प्रो को भी लाया जाएगा। टीचर देखकर ये लग रहा है कि भारत में सिर्फ Mi 10 आने वाला है।
इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy M21 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
कंपनी नए फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च को शाम 3 बजे से शुरू कर देगी। 31 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच शाओमी मी 10 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह से एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
बता दें कि चीन में लॉन्च हुए मी 10 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 42,300 रुपये) है। वहीं, मी 10 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 53,000 रुपये) है।
इसे भी पढ़ें: Motorola Razr (2019) भारत में हुआ लॉन्च, फोल्डेबल फोन में हैं ये शानदार फीचर्स
Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन
- मी 10 और मी 10 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करते हैं।
- फोन में 6.67-इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिए गए हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आते हैं।
- Mi 10, Mi 10 Pro में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।
- मी 10 में 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, मी 10 प्रो में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। यह 50W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।