Wridhiman Saha के संन्यास वापस लेने के पीछे सौरव गांगुली का हाथ, 4 दिन पहले ही किया था ऐलान

By Kusum | Nov 07, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने 3 नवंबर को संन्यास का ऐलान किया था। अब साहा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था  कि वह उनका आखिरी रणजी सीजन होगा, जिसमें वह बंगाल के लिए खेल रहे हैं। अब साहा ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कहने पर अपने संन्यास का फैसला बदल लिया था। 


बता दें कि, साहा ने बीते दो साल त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और पिछले सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलने के बाद वह संन्यास लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से साहा ने कहा कि, मैं इस साल नहीं खेलता, लेकिन सौरव गांगुली और मेरी पत्नी ने मुझे त्रिपुरा के साथ दो सीजन के बाद बंगाल के खेलने और उनके साथ खत्म करने के लिए प्रेरित किया। 


शाह खेलने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि वह घरेलू क्रिकेट में सिर्फ रेड बॉल फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे। शाह ने अपनी शारीरिक सीमाओं और युवा खिलाड़ियों को मौके देने के इरादे से ये फैसला किया था। शाह ने गुजरात टाइटंस को भी इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह रणजी ट्रॉफी में फोकस करने के लिए आईपीएल नहीं खेलेंगे। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?