By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। उसने बताया कि मृतका की पहचान रेखा (40) के रूप में की गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ पुलिस को बुधवार को एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को उसके पति ने भर्ती कराया है और उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और पाया कि महिला पर चाकू के कई वार किए गए थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मी तुरंत अपराध स्थल पर पहुंचे। पूछताछ करने पर मृतका के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार (48) ने रेखा पर चाकू से हमला किया।’’
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की तो पाया कि कुमार ने घर में प्रवेश किया था और बाहर निकला। पुलिस ने बताया कि महिला गृहिणी थी और आरोपी टैक्सी चालक था।
अधिकारी ने कहा,‘‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए रख लिया है। संदिग्ध सुरेश कुमार को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।