दक्षिण दिल्ली के फ्लैट में महिला का शव मिला, सड़ चुका था शव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2023

दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके के एक अपार्टमेंट में 30 वर्षीय एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे मालवीय नगर थाने में पीसीआर को एक फोन कॉल के जरिए जानकारी दी गई कि महिला के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।’’

पुलिस ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को घटनास्थल पर तत्काल भेजा गया और अंदर से बंद अपार्टमेंट को उसके मालिक एवं पड़ोसियों की मौजूदगी में खोला गया। अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में मृत पाई गई महिला की पहचान सानिया राय के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि शव सड़ चुका था इसलिए उस पर किसी बाहरी चोट के निशान नजर नहीं आए। अधिकारी ने बताया कि अपराध जांच दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में बढ़ जाता है लकवे का खतरा, सुबह कंबल से निकालते समय इन चीजों का रखें ध्यान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाएगी सरकार, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने PM मोदी का जताया आभार

रमेश बिधूड़ी के बयान के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, भाजपा ने प्रदेश कार्यालय पर हमले की निंदा की

कैमरे वाला चश्मा पहनकर राम मंदिर में आया युवक, चुपके से लेने लगा फोटो, तुरंत ही हिरासत में लिया गया