दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में रविवार को 30 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया, जिसके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के घाव हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला के साथी तौफिक उर्फ सोनू के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को खून से लथपथ पाया।
अधिकारी के अनुसार, महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके भाई को अपराह्न करीब तीन बजे उनकी मां घर की पहली मंजिल पर बेहोश हालत में और खून से लथपथ मिली।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। अधिकारी के अनुसार, महिला की बेटी ने संदेह जताया है कि इस हत्या में उसकी मां के साथी तौफीक का हाथ है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तौफीक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तौफीक आपराधिक पृष्ठभूमि का है और हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के मामलों में वांछित है। वह जमानत पर जेल से बाहर है।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।