By अनुराग गुप्ता | Jul 18, 2020
सचिन पायलट द्वारा कोर्ट का रुख किए जाने के बाद से इस बात ने जोर पकड़ ली कि अब वह नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन पायलट अभी संभावनाओं को टटोल रहे हैं और इसके लिए वह अपने सहयोगियों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है। सचिन ने उन लोगों पर दांव खेलने का विचार बना है जो या तो कांग्रेस से अलग हो गए या फिर पार्टी ने जिन्हें हाशिए पर खड़ा कर दिया है।
पुराने साथियों के संपर्क में पायलट
सचिन पायलट हाल ही कांग्रेस पार्टी से निलंबित किए गए संजय झा के संपर्क में है। इसके अतिरिक्त चर्चाएं हैं कि पायलट मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, जितिन प्रसाद, प्रिया दत्त, अशोक तंवर और कुलदीप विश्नोई से बातचीत कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के आलाकमान से नाराज है और हाल ही में जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ी फिर सचिन पायलट ने बागी रूख अख्तियार किया, ऐसी घटनाएं साफ-साफ बता रही हैं कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है।
हालांकि खबर ये भी है कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम सचिन पायलट को पार्टी में वापस लौटने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही साथ कहा जा रहा है कि पायलट के मुद्दे को भी सुलझाने का प्रयास भी किया जाएगा।
कांग्रेस खेमे के हैं सभी नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन पायलट जिन लोगों से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं वो तमाम लोग पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खेमे के हैं और जिनके संबंध कभी राहुल के साथ काफी अच्छे थे। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद छोड़े जाने के बाद से उनके खेमे के नेताओं को एक के बाद एक साइड लाइन किए जाने का आरोप पार्टी पर लगते रहे है। ऐसे में अगर सचिन पायलट साइड लाइन किए गए युवा नेताओं को अपनी तरफ लाने में कामयाब होते हैं तो कांग्रेस पार्टी को टूट की कगार पर पहुंच सकती है।