उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2024

उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार तड़के हुए इजराइली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए। एक अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने यह भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में ‘‘आतंकवादी ठिकानों’’ पर कई हमले किए।

बयान में कहा गया कि ‘‘युद्ध क्षेत्र’’ से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज करते हुए कहा है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से संगठित हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली में AQI, सरकार ने लागू की GRAP-4, अब इन कार्यों पर लगा प्रतिबंध

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर छह नवंबर से 10 दिन में 1.74 लाख यात्रियों की आवाजाही

Watch Video | ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का संस्कृत मंत्रों के साथ किया गया स्वागत, सनातन धर्म की संस्कृति में विलीन देखे लोग | G20 Brazil Summit

Maharashtra elections से पहले हो रहा बड़ा दावा, इसकी सरकार बनने की अधिक संभावना